Bhumi Pednekar: भूमि का ब्राउन ट्राउजर-क्रॉप टॉप लुक, कैमरे के सामने अचानक क्यों हंसी?

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का खूबसूरत लुक
X
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का कूल लुक (Image: varinder chawla)
Bhumi Pednekar: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का लेटेस्ट ब्राउन ट्राउजर और क्रॉप टॉप लुक बना फैशन इंस्पिरेशन, देखें उनका सिंपल और खूबसूरत लुक.

फिल्मी दुनिया के सितारे न केवल अपनी अदाकारी से, बल्कि अपने ड्रेसिंग स्टाइल से भी लोगों को इंस्पायर करते हैं। जब भी कोई एक्ट्रेस नया लुक कैरी करती है, तो वह तुरंत फैशन लवर्स के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने कैजुअल लुक से फैंस का दिल जीत लिया। उनका ये अंदाज उन लड़कियों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो सिंपल कपड़ों के साथ भी फैशनेबल दिखना चाहती हैं।

ब्राउन ट्राउजर और क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन

भूमि ने इस बार ब्राउन कलर का ट्राउजर चुना, जो उनके पूरे लुक को बेहद क्लासी लग रहा था। इसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहना, जो इस ड्रेसिंग को और भी अट्रैक्टिव बना रहा था। ब्राउन शेड वैसे भी न्यूट्रल और एलीगेंट कलर्स में गिना जाता है, जिसे कैरी करना आसान होता है और यह हर मौके पर फिट बैठता है।

कम ज्वेलरी से बढ़ाई खूबसूरती

भूमि पेडनेकर का यह लुक इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने भारी-भरकम ज्वेलरी पहनने की जगह सिंपल और कम एक्सेसरीज चुनीं। गले में सिर्फ एक छोटी सी चैन और हाथों में रिंग उनके पूरे आउटफिट को और भी ग्रेसफुल बना रही थी। यह स्टाइल उन लोगों के लिए खासतौर पर प्रेरणादायक है, जो सादगी और शालीनता को फैशन का हिस्सा मानते हैं।

हेयरस्टाइल और मेकअप से मिला कंप्लीट लुक

भूमि ने इस लुक के लिए अपने बाल खुले छोड़े, जो उन्हें नेचुरल लुक दे रहे थे। उनके चेहरे पर हल्का मेकअप था, जिसमें उनकी मुस्कान ने चार चांद लगा दिए। बिना ज्यादा मेहनत के भी उन्होंने कैमरे के सामने एक परफेक्ट ग्लोइंगलुक दिखाया, जिसे देखकर फैन्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके।

फुटवियर ने दिया सिंपल टच

इस लुक को पूरा करने के लिए भूमि ने काफी सिंपल जूते पहने। भले ही उनका फुटवियर ज्यादा आकर्षक न रहा हो, लेकिन इससे उनका लुक आरामदायक और प्रैक्टिकल जरूर नजर आया। यह इस बात का सबूत है कि फैशन हमेशा हाई-हाईल्स या ग्लिटरी फुटवियर पर ही निर्भर नहीं करता। कभी-कभी सिंपल शूज़ भी पूरे आउटफिट को ट्रेंडी बना सकते हैं।

क्यों खास है भूमि का ये लुक?

भूमि पेडनेकर का यह फैशन स्टाइल आज की उन लड़कियों के लिए खास इंस्पिरेशन है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में भी स्मार्ट और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। ब्राउन ट्राउजर और क्रॉप टॉप का यह कॉम्बिनेशन कैज़ुअल आउटिंग, ऑफिस पार्टी या फ्रेंड्स के साथ मिलने-जुलने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन हमेशा ज्यादा एक्सपेरिमेंटल या ओवरड्रामा नहीं होना चाहिए। सही कलर कॉम्बिनेशन, मिनिमल ज्वेलरी, नैचुरल मेकअप और सिंपल फुटवियर के साथ भी आप स्टाइलिश दिख सकते हैं। उनका यह लुक न केवल आरामदायक है, बल्कि बेहद ट्रेंडी और क्लासी भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story