आ गई Bhooth Bangla की रिलीज डेट!: अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी इस दिन मचाएगी धमाल

अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है।
Bhooth Bangla release date: अक्षय कुमार एक बार फिर हॉरर कॉमेडी जॉनर में वापसी करने जा रहे हैं। निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर इस फिल्म से अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी धमाल मचाने आ रही है।
पोस्टर के साथ रिलीज डेट का किया ऐलान
फिल्म के मेकर्स बालाजी मोशन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में अक्षय कुमार हाथ में लालटेन पकड़े नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में भूत बंगला दिख रहा है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- “बंगले से एक खबर आई है! दरवाज़े खुलेंगे 15th मई 2026 को... सिनेमा में मिलते हैं भूत बंगला के साथ”। पोस्टर में अक्षय कुमार का लुक सामने आया, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी।
'धुरंधर 2' की वजह से बदली 'भूत बंगला' की रिलीज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भूत बंगला’ पहले अप्रैल 2026 में रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि, अब इसे कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। मेकर्स ने इसकी कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है, लेकिन सोशल मीडिया पर अटकलें तेज़ हैं कि यह फैसला रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ को ध्यान में रखकर लिया गया है।
मानना है कि ‘धुरंधर 2’ का बॉक्स ऑफिस क्रेज लंबे समय तक चल सकता है। पहली ‘धुरंधर’ दिसंबर में रिलीज़ होने के बाद कई हफ्तों तक शानदार कमाई करती रही थी। ऐसे में सीक्वल के बाद तुरंत फिल्म रिलीज़ करना जोखिम भरा हो सकता है।
‘भूत बंगला’ के बारे में
‘भूत बंगला’ का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और यह फिल्म 15 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। फिल्म की शूटिंग मई पिछले साल पूरी हो चुकी है, जिसकी जानकारी अक्षय ने खुद एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो के जरिए दी थी।
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में की गई है।
