Bharti Singh: 41 की उम्र में दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह, कॉमेडियन ने बताया- बेटी चाहिए या बेटा?

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार बनने वाले हैं माता-पिता, शेयर की बेबी बंप वाली तस्वीर
X

Bharti Singh (Photo-Instagram)

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जल्द ही भारती और हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार माता-पिता बनेंगे। इससे पहले भारती ने अपनी दूसरी संतान की इच्छा जताते हुए खुलासा किया था कि उन्हें बेटी चाहिए या बेटा।

Bharti Singh Pregnancy: मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जी हां, उन्होंने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की है। दोनों इन दिनों स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं जहां से उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को ये गुडन्यूज दी। तस्वीर में भारती सिंह का बेबी बंप नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी

भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के ज़रिए दूसरी बार प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें भारती का बेबी बंप नजर आ रहा है और हर्ष अपनी वाइफ के बेबी बंप को स्पर्श ककते दिख रहे हैं। कैप्शन में लिखा है- "हम फिर से प्रेग्नेंट हैं।"

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। परिणीति चोपड़ा, ईशा गुप्ता, दृष्टि धामी, जन्नत जुबैर, अभिषेक मल्हन जैसी कई टीवी और फिल्मी सितारों ने कपल को बधाई दी।

भारती को चाहिए बेटी या बेटा?

इससे पहले भी भारती दूसरी संतान की इच्छा जता चुकी हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग पर कहा था कि वह अपने छोटे बेटे गोला के लिए एक भाई या बहन चाहती हैं। भारती ने खुद इच्छा जताई थी कि उन्हें अपनी दूसरी संतान एक बेटी चाहिए। यूट्यूब व्लॉगिंग के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि 'क्या वह गर्भवती हैं?' इस पर कॉमेडियन ने इनकार करते हुए जवाब दिया था-
"अरे नहीं, बिल्कुल भी प्रेग्नेंट नहीं हूं मैं। मैं चाहती हूं कि 2025 में मैं हो जाऊं, गोला 3 साल का होगा यह बिल्कुल सही समय है। आप दुआ कीजिए कि एक या गोला या गोली आ जाए।"


भारती और हर्ष की जोड़ी

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों ने 2017 में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी। साल 2022 में उनके पहले बेटे लक्ष्य (गोला) का जन्म हुआ। दोनों अक्सर सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल पर गोला के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story