भारती सिंह ने अपने दूसरे बेटे की झलक दिखाई: डिलीवरी के 2 दिन बाद पहली बार गोद में लेकर हुईं भावुक; देखें VIDEO

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया।
Bharti Singh baby: कॉमेडियन और एक्ट्रेस भारती सिंह एक बार फिर मां बन गई हैं। उन्होंने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया, जिसके बाद से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
भारती अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के खास पलों को फैंस से शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सामने आए एक व्लॉग में उन्होंने डिलीवरी के बाद के उन भावुक पलों के बारे में बताया, जब वह अपने नवजात बच्चे को पहली बार गोद में ले पाईं।
भारती ने बेटे को पहली बार गोद में लेने का अनुभव बताया
भारती ने खुलासा किया कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उन्हें उसे गोद में लेने का मौका नहीं मिला। मेडिकल जांचों के कारण नवजात को अलग रखा गया था और पूरे दो दिन बाद वह पल आया, जब अस्पताल की नर्स बच्चे को उनके पास लेकर आई। जैसे ही भर्ती ने अपने बच्चे को गोद में लिया, वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
वीडियो में भारती अपने बच्चे को प्यार से “काजू” कहकर बुलाती नजर आईं। उन्होंने कहा कि उनका बच्चा बेहद प्यारा, गोल-मटोल और पूरी तरह स्वस्थ है। भर्ती ने यह भी बताया कि वह बहुत जल्द अपने बच्चे की झलक फैंस को दिखाएंगी।
शूटिंग छोड़ अस्पताल भर्ती हुई थीं भारती

डिलीवरी को लेकर पहले खबरें आई थीं कि शूटिंग के दौरान भारती की तबीयत बिगड़ गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद साफ किया कि वह उस वक्त मुंबई स्थित अपने घर पर थीं। शाम के समय उनका वॉटर बैग फटा, जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर वह पति हर्ष, परिवार और बेटे लक्ष्य उर्फ गोला के साथ ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचीं।
गौरतलब है कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी की थी। दोनों ने अप्रैल 2022 में अपने पहले बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था। अब दूसरे बच्चे के आगमन से उनका परिवार और भी खुशियों से भर गया है।
