Bharti Singh son: 'काजू' का असली नाम आया सामने! भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने दिखाई दूसरे बेटे के नामकरण की झलक

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने दूसरे बेटे का नाम किया रिवील
X

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने 2025 में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया था। (Photo- Instagram)

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है। कपल ने नामकरण समारोह की खूबसूरत झलकियां शेयर करते हुए बेटे का असली नाम बताया।

Bharti Singh son: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर-एंकर हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों का माहौल है। कपल ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है जिसकी झलक वे अक्सर अपने व्लॉग वीडियो में दिखाते हैं। भारती और उनका परिवार अपने बेटे को प्यार से काजू कहते हैं, लेकिन अब कपल ने अपने नन्हें बेटे का नाम रिवील कर दिया है।

हाल ही में कपल ने अपने दूसरे बच्चे का नामकरण संस्कार किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस। इस खास मौके पर दोनों ने अपने बेटे का नाम यशवीर रखा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

बुधवार को भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर नामकरण समारोह की कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। हालांकि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन कैप्शन के जरिए उसके नाम का खुलासा किया। हर्ष अपने दोनों बेटों लक्ष और यशवीर के साथ लैवेंडर और व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए, जबकि भारती लाल रंग के पारंपरिक पंजाबी सलवार सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं।

समारोह के लिए घर को लाल, पीले और सफेद रंगों से सजाया गया था। एक तस्वीर में बड़े बेटे लक्ष को अपने छोटे भाई को गोद में लिए देखा गया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

फैंस और सेलेब्स ने लुटाया प्यार

जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने न्यूबॉर्न पर जमकर प्यार बरसाया। अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने कमेंट किया, “अति सुंदर”, जबकि सुनील शेट्टी, ईशा सिंह समेत कई सितारों ने दिल वाले इमोजी शेयर किए। एक फैन ने लिखा, “यशवीर… किसी की नज़र न लगे”, तो वहीं किसी ने कहा, “लक्ष और यशवीर- कितने प्यारे नाम हैं।”

भारती और हर्ष की लव स्टोरी

भारती और हर्ष की मुलाकात एक कॉमेडी शो के सेट पर हुई थी, जहां भारती परफॉर्मर थीं और हर्ष राइटर के तौर पर जुड़े थे। दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता प्यार में बदला और 2017 में दोनों ने गोवा में शादी कर ली। कपल ने 2022 में बेटे लक्ष का स्वागत किया और 2025 में दूसरे बेटे यशवीर के माता-पिता बने।

काम की बात करें तो मैटरनिटी लीव के बाद भारती ने महज 18 दिन में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ से दोबारा काम शुरू कर दिया, जिसे लेकर उनके जज़्बे की खूब तारीफ हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story