Bharti Singh: भारती सिंह को मिला सरप्राइज़ बेबी शॉवर, तस्वीरों में दिखे कृष्णा-कश्मीरा, तेजस्वी समेत खास दोस्त

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह इस वक्त अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। अक्टूबर 2025 में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी जिसके बाद वह लगातार अपने यूट्यूब व्लॉग्स के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को साझा कर रही हैं। अभ हाल ही में उनके लिए उनके करीबी दोस्तों ने एक सरप्राइज़ बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की जिसे देख खुद भारती हैरान रह गईं।
भारती का बेबी शॉवर
टीवी शो लाफ्टर शेफ्स की पूरी टीम ने भारती सिंह के लि एक सरप्राइज बेबी शॉवर दिया, जिसमें शओ के तमाम सितारे शामिल हुए। रविवार को भारती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शो की टीम ने उन्हें काम के बहाने सेट पर बुलाया था, लेकिन जैसे ही वह पहुंचीं- उन्हें खूबसूरत बेबी शॉवर सरप्राइज मिल गया।
कृष्णा-कश्मीरा, अर्जुन बिजलानी, जन्नत जुबेर हुए शामिल
इस बेबी शॉवर में तेजस्वी प्रकाश, अर्जुन बिजलानी, जनत जुबैर, कृष्णा अभिषेक, देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, एली गोनी, जैस्मिन भसीन, कश्मीरा शाह और कई अन्य कलाकार मौजूद रहे। जनत ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की झलकियां साझा करते हुए इसे “Team Baby Girl” कैप्शन दिया। जहां भारती नीले रंग में नज़र आईं, वहीं बाकी मेहमानों ने गुलाबी रंग के आउटफिट पहनकर "बेबी गर्ल" थीम को और खास बना दिया।
पार्टी की सजावट में गुलाबी और नीले गुब्बारे थे। भारती को ‘मॉम टू बी’ क्राउन और सैश पहनाया गया। इसके अलावा एक बड़ा केक भी काटा गया, जिस पर प्यारा सा नोट लिखा था—“आइ वोट गर्ल”।
बेटी चाहती हैं भारती
भारती पहले से ही तीन साल के बेटे लक्ष्य की मां हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अपने व्लॉग में बताया था कि वह इस बार एक बेटी चाहती हैं। भारती ने कहा था, “बस, माता रानी आ जाएं घर… मेरी भी इच्छा है कि मैं भी अपनी बेटी को सुंदर-से लहंगे और प्यारी-प्यारी पोनीटेल पहनाऊं।”
भारती सिंह का वर्क फ्रंट
भारती जल्द ही लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में होस्ट के रूप में वापसी करेंगी, उनके साथ हरपाल सिंह सोखी भी नजर आएंगे। इस सीज़न में गुरमीत–देबिना, तेजस्वी–करण कुंद्रा, एल्विश यादव, ईशा मलवीया, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, कृष्णा–कश्मीरा समेत कई सितारे शामिल होंगे। शो 22 नवंबर से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा और जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध रहेगा।
