कन्नड़-तमिल विवाद: कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान के बाद बेंगलुरु कोर्ट ने कमल हासन पर लगाई रोक, कहा- 'अगली सुनवाई तक चुप रहें'

कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान के बाद बेंगलुरु कोर्ट ने कमल हासन पर लगाई रोक, कहा- अगली सुनवाई तक चुप रहें
X
कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है। अब बेंगलुरु की सिविल कोर्ट ने अभिनेता को कन्नड़ भाषा और संस्कृति के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करने पर रोक लगाई है।

Kannada-Tamil controversy: कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में दिए गए एक बयान से उपजे विवाद ने अब कानूनी रूप ले लिया है। अब बेंगलुरु की सिविल कोर्ट ने अभिनेता पर रोक लगाते हुए कहा कि वह कन्नड़ भाषा, साहित्य या संस्कृति के खिलाफ कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते।

बता दें कि यह फैसला कन्नड़ साहित्य परिषद (KSP) द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद सामने आया है। याचिका में मांग की गई थी कि कमल हासन को भविष्य में कोई अपमानजनक या भावनाएं आहत करने वाले बयान देने से रोका जाए।

अदालत ने क्या कहा

दरअसल, सुनवाई के दौरान अदालत ने साफ निर्देश दिया है कि कमल हासन न तो कोई बयान देंगे, न सोशल मीडिया पोस्ट करेंगे और न ही किसी सार्वजनिक मंच से कन्नड़ भाषा या संस्कृति के खिलाफ कुछ कहेंगे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब कमल हासन ने मई 2025 में बेंगलुरू में अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट के दौरान कन्नड़ भाषा पर एक टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कन्नड़, तमिल से निकली है।

उनके इस बयान से कन्नड़ भाषा के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। जिसके बाद कन्नड़ भाषाई और सांस्कृतिक संगठनों ने नाराज़गी जताई और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इतना ही नहीं, अभिनेता की फिल्म 'ठग लाइफ' की कर्नाटक में बैन की मांग भी उठने लगी।

कमल हासन ने अपने बयान पर माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया, जिसके चलते मामला और बढ़ गया। हालात इतने बिगड़े कि फिल्म को कर्नाटक में रिलीज़ ही नहीं किया गया, जबकि मेकर्स ने कोर्ट में जाकर अनुमति भी हासिल की थी।

फिल्म 'ठग लाइफ' का हाल

यह फिल्म ना तो कर्नाटक में रिलीज़ हो सकी और ना ही अन्य जगहों पर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखा पाई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल ₹93 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीद से काफी कम रही।

बता दें कि फिल्म में कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी 37 साल बाद एक साथ दिखाई दी। फिल्म में कमल के अलावा सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, अली फ़ज़ल, नासर जैसे सितारे भी थे। अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

अगली सुनवाई की तारीख तय

अदालत ने कमल हासन को समन जारी किया है और मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी। उस दिन अभिनेता को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के सामने पेश होना होगा।




काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story