Zubeen Garg: 'रोई रोई बिनाले' रिलीज़ से पहले गरिमा का पोस्ट हुआ वायरल, जुबीन का आखिरी खत पढ़कर फैंस की आंखें नम

रोई रोई बिनाले रिलीज़ से पहले गरिमा का पोस्ट हुआ वायरल, जुबीन का आखिरी खत पढ़कर फैंस की आंखें नम
X

'रोई रोई बिनाले' रिलीज से पहले गरिमा सैकिया गर्ग ने शेयर किया जुबीन का आखिरी हाथ से लिखा खत।

जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म “रोई रोई बिनाले” की रिलीज़ से पहले पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने इंस्टाग्राम पर उनका हाथ से लिखा आखिरी खत शेयर किया। जानिए, क्या लिखा है उस खत में।

Zubeen Garg: असमिया सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगिंग लीजेंड जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म “रोई रोई बिनाले” शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है। रिलीज़ से ठीक पहले, जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने इंस्टाग्राम पर उनका हाथ से लिखा आखिरी खत शेयर किया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गरिमा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में जुबीन के हाथों लिखा संदेश है, ‘रोई रोई बिनाले’ मेरी नई फिल्म। ज़रूर देखने आना। प्यार से, जुबीन दा।’

इस नोट को शेयर करते हुए गरिमा ने असमिया में लिखा, “15 सितंबर को तुमने जो खत लिखा था... अपने प्यारे लोगों से एक प्यार भरी अपील! हर शब्द दिल को छू जाता है, गोल्डी! लेकिन अब भी एक सवाल है—19 सितंबर को आखिर हुआ क्या था? जब तक जवाब नहीं मिलता, सुकून नहीं मिलेगा।”

पोस्ट देख भावुक हो उठे फैंस

एक यूज़र ने लिखा— “जुबीन दा अब सिर्फ आवाज़ नहीं, एक एहसास हैं।”

दूसरे ने कमेंट किया, “‘मोरम’... ये शब्द अब असम की धड़कन है।”

जुबीन की आखिरी परफॉर्मेंस

राजेश भुयान के निर्देशन में बनी “रोई रोई बिनाले” एक 146 मिनट लंबी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें जुबीन एक अंधे संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में 11 गाने हैं जिन्हें खुद जुबीन ने कंपोज किया है।

ट्रेलर में दिखाया गया समुद्र किनारे बेहोश पड़े संगीतकार का दृश्य अब फैंस के लिए और भी भावुक हो गया है—क्योंकि यह उनकी असली ज़िंदगी के अंत से जुड़ा प्रतीत होता है।

रिलीज़ से पहले ही हाउसफुल शो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही असम के ज़्यादातर थिएटरों में सभी शो हाउसफुल हो चुके हैं। दर्शकों के भारी उत्साह को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने सुबह 4:45 बजे से लेकर रात 2:30 बजे तक सात शो लगाने का निर्णय लिया है। फैंस इस फिल्म को जुबीन गर्ग की “संगीत से भरी विदाई” कह रहे हैं।

जुबीन गर्ग की आखिरी यात्रा

19 सितंबर को जुबीन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनकी आखिरी फिल्म अब उनके चाहने वालों के लिए एक भावनात्मक स्मृति बन गई है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story