Maatrubhumi song teaser: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ के पहले गाने की झलक आई सामने, ‘मातृभूमि’ से गूंजी देशभक्ति की आवाज

‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ का टीज़र रिलीज
X

‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ का टीज़र रिलीज

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म्स बैटल ऑफ गलवान का देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ का दमदार टीज़र रिलीज़ हुआ है। गणतंत्र दिवस से पहले ये गाना भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाता है।

Maatrubhumi song teaser: सलमान खान की आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के टीजर से पहले ही एक्साइटमेंट बनी हुई है, जिसके बाद अब मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने मातृभूमि की झलक भी दिखा दी है। अभिनेता सलमान खान और मेकर्स ने बैटल ऑफ गलवान का देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ का टीज़र जारी किया है।

टीज़र में भारतीय तिरंगे की गौरवशाली छवि, संघर्ष और कठिन परिस्थितियों के बीच अडिग खड़े सैनिकों की झलक दिखाई गई है। सैनिकों का संगीत बलिदान, साहस और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम को दिखाता है। महज 15 सेकंड का यह टीज़र राष्ट्रप्रेम की भावना से लबरेज है और शुरुआत में गूंजती सैन्य बिगुल की आवाज़ के साथ दर्शकों को भावनात्मक रूप से बांध लेता है।

पूरा गाना 24 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज़ किया जाएगा। यह गीत सलमान खान फिल्म्स के म्यूज़िक चैनल पर लॉन्च होगा।

हिमेश रेशमिया का म्यूजिक

‘मातृभूमि’ का संगीत मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है, जो देशभक्ति की भावना को और अधिक गहराई देता है। गीत के बोल दिग्गज गीतकार समीर अंजान ने लिखे हैं, जबकि इसे अपनी आवाज़ दी है अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने। दोनों की भावपूर्ण गायकी इस गीत को यादगार बनाने का वादा करती है।

फिल्म को लेकर विवाद

27 दिसंबर 2025 को सलमान खान के 60वें जन्मदिन के अवसर पर बैटल ऑफ गलवान का टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसके बाद फिल्म को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ गई। निर्देशक अपुर्व लाखिया की यह फिल्म जून 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर आधारित है, जिसमें हाथों से लड़ी गई भीषण लड़ाई को दर्शाया गया है।

चीन सरकार से संबद्ध मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स ने फिल्म पर इतिहास को “तोड़-मरोड़ कर पेश करने” का आरोप लगाया और टीज़र में दिखाई गई घटनाओं को पक्षपातपूर्ण व तथ्यों से परे बताया। साथ ही, भारतीय सेना के बलिदान को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का भी दावा किया गया।

फिल्म की स्टार कास्ट

बैटल ऑफ गलवान का निर्माण सलमान खान फिल्म्स कर रही है और फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी। सलमान खान इस फिल्म में पहली बार एक सैनिक के किरदार में दिखाई देंगे, जिसे लेकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म भारतीय सैनिकों की बहादुरी, त्याग और जज़्बे को बेबाकी से पेश करने का दावा करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story