New Song: Battle of Galwan का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज, सलमान खान ने जगाई देशभक्ति की भावना

'बैटल ऑफ गलवान' का गाना 'मातृभूमि' रिलीज
Battle of Galwan song: सलमान खान की आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर काफी बज़ है। फिल्म में सलमान खान देशभक्ति अंदाज में स्क्रीन पर नजर आएंगे। इस फिल्म का का पहला गाना 'मातृभूमि' 24 जनवरी, 2026 को रिलीज़ हो गया। रिलीज हो गया है। यह गाना गणतंत्र दिवस से कुछ ही दिन पहले आया है जो भारतीय सैनिकों के बलिदान व मातृभूमि के प्रति सम्मान को दिखाता है।
सलमान का देशभक्ति अंदाज
गाने के म्यूजिक वीडियो में सलमान खान अपने किरदार में परिवार के साथ बिताए पल साझा करते दिखे। वीडियो में सैनिकों की सेवा के दौरान दिए गए व्यक्तिगत बलिदान और समर्पण को उजागर किया गया है।
मातृभूमि गीत में अर्जित सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर मनी धरमकोट की आवाज़ है। हेमेश रेशमिया ने संगीत दिया है, सआमीर अंजन ने बोल लिखे हैं और मेघदीप बोस ने अरेंजमेंट व प्रोडक्शन संभाला है। गीत की धुन और भावपूर्ण गायकी फिल्म के देशभक्ति और बलिदान के संदेश को मजबूती से उजागर करती है।
फिल्म की खास बातें
'बैटल ऑफ गलवान' सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित और अपूर्वा लखिया निर्देशित है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म गलवान घाटी की घटना से प्रेरित है और सैनिकों की बहादुरी, साहस व बलिदान को पर्दे पर सच्चाई के साथ दिखाती है।
फिल्म का टीज़र पहले सलमान के 60वें जन्मदिन, 27 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया गया। टीम ने कहा कि यह तारीख सिर्फ रिलीज़ के लिए नहीं, बल्कि सलमान के लंबे फिल्मी करियर का सम्मान करने का भी तरीका है।
