बिग बॉस 19 से बसीर अली का एविक्शन विवादों में: बोले– '2 मिलियन लोग मेरी स्टोरी देख रहे हैं, फिर कम वोट कैसे?'

बिग बॉस 19 से एविक्ट हुए बसीर अली ने ‘कम वोट्स’ के दावे को बताया झूठा, वायरल वीडियो में जानें सच।
Baseer Ali: बिग बॉस 19 में नजर आए कंटेस्टेंट बसीर अली का एविक्शन इस हफ्ते नेशनल टेलीविज़न पर देखने को मिला। हालांकि, उनके बाहर जाने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों और फैन्स में गुस्सा और सवाल दोनों देखने को मिले। खुद बसीर ने भी ‘कम वोट मिलने’ की वजह को “झूठा और मनगढ़ंत” बताया।
दरअसल मीडिया से बातचीत में बसीर ने कहा, “उन्होंने जो कहा कि मुझे कम वोट्स मिले, वह सरासर बकवास है। मेरे सोशल मीडिया नंबर्स खुद सच बोलते हैं। जिस हफ्ते मैंने ‘बॉस ऑफ द वीक’ और ‘मंत्री ऑफ द वीक’ जीता, उसी हफ्ते बाहर निकाल दिया गया? यह कैसे हो सकता है?”
इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्या कहा बसीर ने?
बसीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनके स्टोरी व्यूज़ 2 मिलियन तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, “2 मिलियन लोग मेरी स्टोरी देख रहे हैं। मैंने कई लोगों से पूछा, उन्होंने खुद कभी इतनी रीच नहीं देखी। फिर कैसे कहा जा सकता है कि मुझे कम वोट्स मिले?”
बसीर का कहना है कि वह खुद को कम से कम टॉप 5 या टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में देखते थे और उन्हें पूरा यकीन था कि शो के मेकर्स उन्हें फाइनल तक नहीं जाने देंगे।
प्रिंस नरूला ने मेकर्स पर साधा निशाना
बसीर अली के करीबी दोस्त और बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला ने भी उनके एविक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी। इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए वीडियो में प्रिंस ने कहा, “मैं बिग बॉस सिर्फ बसीर के लिए देख रहा था। अगर उसे बाहर निकाला गया है, तो ये वोट्स की वजह से नहीं हो सकता। वह ट्रेंड कर रहा था। ये सीधा-सीधा गेम प्लान है। उसके अलावा इस सीज़न में कोई असली खिलाड़ी था ही नहीं।”
प्रिंस ने यह भी कहा कि बसीर जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को शो से बाहर निकालना इस सीज़न की बड़ी गलती है और इससे शो का इंटरेस्ट गिर सकता है।
'बिग बॉस 19' में डबल एविक्शन ने मचाया हंगामा
पिछले हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स, गौरव खन्ना, नेहा चुडासमा, प्रणित मोरे और बसीर अली, नॉमिनेशन में थे।
दिवाली वीक पर एविक्शन न होने के बाद, इस हफ्ते डबल एविक्शन किया गया जिसमें नेहा और बसीर दोनों को बाहर कर दिया गया। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बसीर की लोकप्रियता देखते हुए यह फैसला “साज़िशन” लग रहा है।
शो के बारे में
‘बिग बॉस 19’ को आप हर रात 9:30 बजे JioCinema पर और 10:30 बजे Colors TV पर देख सकते हैं।
आने वाले एपिसोड में एक और ट्विस्ट देखने को मिल सकता है क्योंकि घर के लगभग सभी सदस्य अब एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं।
– काजल सोम
