'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने की सगाई: बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग बंधा रिश्ता; देखें तस्वीरें

अविका गौर टीवी शो 'बालिका वधु' से मशहूर हुई थीं।
Avika Gor engagement: टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अविका गोर ने बुधवार को एक गुडन्यूज देकर फैंस को चौंका दिया। अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से सगाई कर ली है। बालिका वधु में आनंदी के किरदार से फेमस हुईं अविका ने अपनी सगाई की खबर फैंस के साथ शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है।
अविका गौर ने की सगाई
एक्ट्रेस अविका ने इंस्टाग्राम पर मिलिंद संग अपने रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं। फोटोज में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है और दोनों एक दूसरे को हंसते हुए निहार रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "उसने पूछा... मैं मुस्कराई, रोई और फिर चीखकर कहा- मेरी ज़िंदगी का सबसे आसान हां! मैं पूरी फिल्मी हूं- बैकग्राउंड म्यूजिक, स्लो मोशन, बहता मस्कारा, सब कुछ। इसके साथ उन्होंने #Engaged और #Rokafied जैसे हैशटैग लिखे जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि हुई।
अविका और मिलिंद की सगाई की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। तस्वीरों में अविका पेस्टल पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं मिलिंद ने मैचिंग कुर्ता पहना है। एक तस्वीर में अविका मुस्कराते हुए मिलिंद का हाथ थामे नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वह उन्हें गले लगा रही हैं।
कौन हैं मिलिंद चंदवानी?
मिलिंद चंदवानी MTV Roadies के कंटेस्टेंट के रूप में मशहूर हुए थे। इसके अलावा वे एक सोशल वर्कर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने 'YourDost' नाम की मेंटल हेल्थ पहल और कई NGO प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है। 5 साल डेटिंग के बाद अविका और मिलिंद जल्द शादी रचाएंगे।