Badshah: बादशाह ने US कॉन्सर्ट में बुज़ुर्ग फैन को प्रणाम कर जीता दिल, देखें वायरल वीडियो

बादशाह ने US कॉन्सर्ट में अपने अनोखे अंदाज से जीता फैंस का दिल।
Badshah: भारत के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह इन दिनों अपने अनफिनिश्ड अमेरिकी टूर को लेकर चर्चा में हैं। जहां उनके गानों पर फैन्स झूम रहे हैं, वहीं हाल ही में उनके एक शो का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बादशाह ने स्टेज पर गाना रोककर एक बुजुर्ग महिला फैन को प्रणाम किया और उन्हें सम्मान देते हुए गाना समर्पित किया। इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
दअरसल US कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें 39 वर्षीय बादशाह ब्लैक शोले प्रिंटेड टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। भीड़ उनके गानों पर थिरक रही थी, तभी उन्होंने अचानक गाना रोककर हाथ जोड़कर दर्शकों को प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने बुज़ुर्ग महिला फैन के लिए गाना गाया।
इसके बाद बादशाह ने स्टेज से उतरकर भीड़ के बीच मौजूद एक बुजुर्ग महिला फैन को प्रणाम कर उन्हें गले लगाया और सम्मान देते हुए उनके लिए खास गाना भी गाया। उनका यह अंदाज वहां मौजूद सभी लोगों को बेहद इमोशनल कर गया।
सोशल मीडिया पर फैन्स ने की तारीफें
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “यही है असली स्टार, जो अपने फैंस का दिल से सम्मान करता है।”
वहीं दूसरे ने कहा, “बादशाह सिर्फ हिट गानों से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार से भी दिल जीत लेते हैं।”
अमेरिकी टूर में अभी बाकी हैं कई शो
बता दें कि बादशाह अब तक वर्जीनिया और न्यू जर्सी में परफॉर्म कर चुके हैं। आगे वह बे एरिया, सिएटल, डलास और शिकागो जैसे शहरों में स्टेज पर उतरने वाले हैं। यह टूर 20 सितंबर तक चलेगा, और फैन्स बेसब्री से उनके अगले शो का इंतजार कर रहे हैं।
– काजल सोम
