Badshah: तेज आंख मलने से बादशाह को लगी गहरी चोट, करानी पड़ी सर्जरी, पट्टी बांधे दिखे सिंगर

स्टेज शो के दौरान आंख में चोट लगने के बाद बादशाह ने सर्जरी करवाई है। (photo- Instagram)
Badshah: मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह ने हाल ही में अपनी सूजी आंख और उसपर बंधी पट्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसके बाद फैंस चिंतित हो गए। हाल ही में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान बादशाह को आंख में गहरी चोट लग गई जिसके कारण उनकी आंख में तकलीफ बढ़ गई। तकलीफ बढ़ने के कारण उन्हें कॉर्नियल अब्रेज़न (corneal abrasion) हो गया जिसके लिए उन्हें आंख की सर्जरी करानी पड़ी।
बादशाह ने आंख पर पट्टी बांधे तस्वीर की शेयर
बादशाह ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आंख पर पट्टी बांधे कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे।” यह कैप्शन उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ The Ba*ds of Bollywood में किए गए कैमियो रोल की ओर इशारा था।
परफॉर्मेंस के दौरान लगी चोट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बादशाह को नॉर्थ अमेरिका टूर में परफॉर्मेंस के दौरान ये चोट लगी। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि- "परफॉर्मेंस शुरू होते ही किसी चीज़ ने बादशाह की बायीं आंख में चोट पहुंचाई, जिससे उन्हें असहजता महसूस हुई। बावजूद इसके, उन्होंने पूरा शो बिना रुके परफॉर्म किया। भारत लौटने के बाद जब वह डॉक्टर से मिले, तो डॉक्टर ने तुरंत नोटिस किया कि कुछ गंभीर है क्योंकि वह लगातार आंख मल रहे थे। जांच के बाद पता चला कि उन्हें कॉर्नियल अब्रेज़न है और इसके लिए सर्जरी करानी पड़ी।”
डॉक्टर ने बादशाह को कम से कम पांच दिन तक आंख पर पट्टी बांधने की सलाह दी है।
बादशाह का वर्क फ्रंट
हाल ही में बादशाह ने नॉर्थ अमेरिका में अपना द अनफिनिश्ड टूर पूरा किया है। जिसमें 45000 से ज्यादा ऑडियंस ने हिस्सा लिया। वहीं बादशाह हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कैमियो करते दिखे थे।
