Badshah: इंटरनेशनल हसीना संग बच्चे करना चाहते हैं बादशाह, कमेंट कर बुरी तरह हो रहे ट्रोल

Badshah trolled for his remarks over Dua Lipa, says I wants to make babies with her
X

बादशाह 

रैपर बादशाह को एक मशहूर इंटरनेशनल सिंगर के बारे में गलत टिप्पणी करने के चलते ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जानिए उन्होंने क्या कहा...

Badshah: भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका म्यूजिक नहीं, बल्कि इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा पर किए गए कमेंट को लेकर। हाल ही में बादशाह ने अपना वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को चौंकाया था, वहीं अब उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है।

बादशाह ने क्या कहा?
दरअसल शुक्रवार को बादशाह ने एक्स पर दुआ लीपा के नाम के साथ एक हार्ट इमोजी शेयर की। एक फैन ने इस पर पूछा कि क्या वह दुआ लीपा के साथ कोई गाना बना रहे हैं? इसके जवाब में बादशाह ने लिखा, 'मैं उनके साथ बच्चे बनाना पसंद करूंगा, भाई।'

उनकी इस टिप्पणी ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया। कुछ फैंस ने इसे मजाकिया भरा बताया, जबकि कई अन्य यूजर्स ने इसे बेहद आपत्तिजनक, असंवेदनशील और महिलाओं के प्रति असम्मानजनक करार दिया।

बादशाह हुए ट्रोल
रेडिट पर एक यूजर ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "बादशाह सर, ये कैसी दुआ?" एक अन्य यूज़र ने कहा, "ये 'बच्चे पैदा करने' वाला मजाक कब से ट्रेंड में आ गया है? ये कोई कैसे बोल सकता है। एक अन्य ने लिखा- औरतों को ना ऑनलाइन चैन है, ना असल ज़िंदगी में।"

बादशाह का आगामी कॉन्सर्ट
बादशाह अब अपने आगामी The Un-Finished Tour के लिए तैयार हैं, जो 5 सितंबर से अमेरिका के वर्जीनिया में शुरू होगा। इसके बाद वह न्यू जर्सी, बे एरिया, सिएटल और डलास में परफॉर्म करेंगे। यह टूर 20 सितंबर को शिकागो के नाओ अरेना में समाप्त होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story