Badshah: बादशाह ने न्यू जर्सी कॉन्सर्ट में डोनाल्ड ट्रंप पर ली चुटकी, Video वायरल

न्यू जर्सी कॉन्सर्ट में बादशाह ने ली डोनाल्ड ट्रंप की चुटकी।
Badshah: भारत के पॉपुलर रैपर बादशाह इस समय अपने नॉर्थ अमेरिका टूर को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन न्यू जर्सी में हुआ उनका कॉन्सर्ट एक खास वजह से सुर्खियों में आ गया। इस शो के दौरान बादशाह ने अपने हिट गाने ‘तारीफां’ के बोल बदलकर ऐसा पंच मारा कि पूरा ऑडिटोरियम ठहाकों से गूंज उठा।
दरअसल लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बादशाह ने गाने की लाइन “किन्निया तारीफां चाहिदी ऐ तेनु” को बदलकर गा दिया– “किन्नी टैरिफ चाहिदिये ट्रंप को।” शब्दों के इस छोटे से बदलाव ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। कुछ ही देर में इस मजेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ ऑनलाइन फैन्स ने भी बादशाह की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की। एक्स पर एक यूज़र ने लिखा, “भाई भी ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज़ से परेशान है।” किसी ने इसे कॉन्सर्ट का बेस्ट मोमेंट बताया तो किसी ने कहा कि बादशाह हमेशा स्टेज पर सरप्राइज़ लेकर आते हैं।
सलमान खान का बयान भी जुड़ा चर्चा से
दिलचस्प बात यह है कि इसी हफ्ते बिग बॉस 19 में सलमान खान ने भी बिना नाम लिए कहा था – “आजकल जो सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी कर रहे हैं, वही शांति पुरस्कार मांग रहे हैं।”
Salman khan Roasting Ducknald Trump... 😂🤣#NobelPeacePrize #DonaldTrump #BigBoss19 #Usa#tarriffwar pic.twitter.com/WzMAIev0MQ
— Mritunjay Kumar (@Mritunjayrocks) September 8, 2025
फैंस ने इस टिप्पणी को भी ट्रंप से जोड़कर देखा। ऐसे में बादशाह का यह मजाक उसी ट्रेंड की अगली कड़ी माना जा रहा है।
अमेरिका टूर में बादशाह की धूम
न्यू जर्सी शो के बाद बादशाह जल्द ही बे एरिया, सिएटल, डलास और शिकागो में परफॉर्म करेंगे। उनके पहले ही शो वर्जीनिया में हाउसफुल रहे। हाई-एनर्जी म्यूज़िक, यूनिक स्टेज प्रोडक्शन और स्पेशल इंटरेक्शन की वजह से बादशाह का हर कॉन्सर्ट म्यूज़िक लवर्स के लिए यादगार बन रहा है।
फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन से सुर्खियों में बादशाह
बता दें कि सिर्फ़ म्यूज़िक ही नहीं, बादशाह अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर भी खबरों में हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि डाइट और एक्सरसाइज की मदद से उन्होंने 20 किलो वजन कम किया है। साथ ही उनका नया एल्बम ‘Ek Tha Raja’ भी चार्ट्स पर शानदार परफॉर्म कर रहा है।
– काजल सोम
