विवादों में नयनतारा-विग्नेश शिवन: POCSO आरोपी जानी मास्टर के साथ शूटिंग को लेकर उठे तीखे सवाल, फूटा लोगों का गुस्सा

POCSO आरोपी जानी मास्टर के साथ शूटिंग को लेकर उठे तीखे सवाल, फूटा लोगों का गुस्सा
X
POCSO आरोपी कोरियोग्राफर के साथ काम करने पर नयनतारा-विग्नेश शिवन बुरी तरह फंस गए है। अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। जानें मामला।

Nayanthara-Vignesh: एक्ट्रेस नयनतारा और निर्देशक-पति विग्नेश शिवन को कोरियोग्राफर जानी मास्टर के साथ काम करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जानी मास्टर पर POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत गंभीर आरोप लगे हैं और वे फिलहाल सशर्त ज़मानत पर बाहर हैं।

सोशल मीडिया पर इस विवाद ने तब तूल पकड़ा जब कोरियोग्राफर जानी मास्टर ने 1 जुलाई को इंस्टाग्राम और एक्स पर विग्नेश शिवन की फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी के सेट से एक फोटो और बिहाइंड-द-सीन वीडियो पोस्ट किया।

पोस्ट में उन्होंने लिखा, "लव इंश्योरेंस कंपनी के सेट पर सबसे प्यारे विग्नेश शिवन सर के साथ कैंडिड और क्रेजी। आपके द्वारा मुझ पर बरसाए गए देखभाल, सम्मान और भरोसे के लिए आपके साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है। हमने जो जादू किया है, उसे दिखाने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता।"

इस पोस्ट को विग्नेश शिवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी फैल गई और लोगों ने विग्नेश और नयनतारा दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया।


चिन्मयी श्रीपदा ने जताई नाराज़गी

प्रसिद्ध गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने एक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “जानी नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामले में सशर्त जमानत पर बाहर है। हम ‘प्रतिभाशाली’ अपराधियों को मंच देते रहते हैं और उन्हें सत्ता में बनाए रखते हैं ताकि वे और महिलाओं को परेशान कर सकें। यह सिस्टम कहता है कि मुझे कुछ नहीं होगा।”

सोशल मीडिया पर भारी विरोध

लोगों ने नयनतारा पर भी सवाल उठाए, जो फिल्म की निर्माता में से एक हैं। एक यूजर ने लिखा, "नयन खुद को सेल्फ-मेड महिला कहती है, महिलाओं के संघर्ष की बात करती हैं लेकिन फिर भी POCSO आरोपी के साथ अपने पति के काम पर खामोश हैं। ये दोहरा मापदंड क्यों?"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "विग्नेश शिवन को अब समझना होगा कि वे अकेले नहीं हैं। उनकी हर बात नयनतारा से जुड़ती है। एक पीडोफाइल के साथ तस्वीर और ‘प्यारा’ कहने वाली पोस्ट वाकई एक बड़ी गलती है।"

जानी मास्टर पर क्या हैं आरोप?

सितंबर 2024 में कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर एक जूनियर महिला डांसर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोप के मुताबिक, जब वह नाबालिग थी तब जानी ने उसका उत्पीड़न किया। पुलिस ने उन्हें POCSO अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें सशर्त जमानत मिली। इस केस के चलते उनके नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट कोरियोग्राफी (फिल्म थिरुचित्रम्बलम के गाने 'मेगम करुक्काथा' के लिए) को भी रद्द कर दिया गया था।

नयनतारा और विग्नेश की चुप्पी पर सवाल

अब तक नयनतारा या विग्नेश शिवन की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनकी भूमिका को लेकर आलोचना बढ़ती जा रही है।

इस मामले ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले क्रिएटिव लोगों की जवाबदेही और नैतिकता को लेकर नई बहस छेड़ दी है।




काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story