Baaghi 4 Yeh Mera Husn Song: नए गाने में हरनाज संधू ने दिखाया हॉट अवतार, फैंस बोले- 'ये सस्ता बेशरम रंग'

'बागी 4' का गाना 'ये मेरा हुस्न' रिलीज।
Baaghi 4 Song Yeh Mera Husn out: टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू स्टारर फिल्म बागी 4 की रिलीज के लिए दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं। इसकी रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' जारी कर दिया है। गाने में हरनाज के सिजलिंग डांस मूव्स और हॉट अवतार देखने को मिला है लेकिन सोशल मीडिया पर ये गाना आते ही ट्रोल हो गया।
लोगों का मानना है कि 'बागी 4' का ये गाना दीपिका पादुकोण का मशहूर गाना 'बेशरम रंग' से काफी मिलता-जुलता है। कई यूजर्स ने तो इसे बेशरम रंग का सस्ता वर्जन तक बता दिया।
हरनाज का बोल्ड अवतार
शिल्पा राव की आवाज में गाए इस गाने में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू का ग्लैमरस अंदाज़ देखने को मिला है। हॉट अंदाज में हरनाज गाने में बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आई हैं। ये गाना पार्टी एंथम बताया जा रहा है। कुछ फैंस ने हरनाज़ की स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की, तो वहीं लोगों ने इसे कॉपी पेस्ट गाना बताकर ट्रोल भी किया है।
लोगों ने किया ट्रोल
ये गाना शिल्पा राव ने गाया है जो पहले पठान का बेशरम रंग गाने में अपनी आवाज दे चुकी हैं। इसी वजह से दर्शकों को ये गाना एक जैसा लग रहा है। लेकिन आलोचना केवल आवाज़ तक सीमित नहीं रही। यूज़र्स का कहना है कि हरनाज़ की स्टाइलिंग, कपड़े और डांस स्टेप्स भी काफी हद तक दीपिका की कॉपी लगते हैं।
Besharam rang 2.0?
— Sohail. (@sohailspeaks__) September 2, 2025
एक्स पर एक यूजर ने लिखा- ये बेशरम रंग 2.0 है। दूसरे यूजर ने लिखा- "बेशरम रंग का सस्ता वर्ज़न।"
Sounds like Besharam Rang 🤔🤔🤔
— Pan India Review (@PanIndiaReview) September 2, 2025
बागी 4 के बारे में
'बागी 4' को ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है। टाइगर श्रॉफ, हरनामज संधू और संजय दत्त इसमें नजर आएंगे। ये 'बागी' की चौथी किश्त है। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले इसका प्रोडक्शन किया गया है। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
