B Praak second baby: दूसरी बार पिता बने सिंगर बी प्राक, पत्नी मीरा ने बेटे को दिया जन्म

सिंगर बी प्राक बने दूसरी बार पिता, पत्नी मीरा ने बेटे को दिया जन्म
X

सिंगर बी प्राक बने दूसरी बार पिता, पत्नी मीरा ने बेटे को दिया जन्म

मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र बी प्राक के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन दूसरी बार माता-पिता बने हैं। कपल ने बेटे के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ साझा की है।

B Praak second baby: मशहूर म्यूजिक कंपोज़र और सिंगर बी प्राक के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन दूसरी बार माता-पिता बने हैं। कपल के घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है और उन्होंने बेटे के जन्म की खुशखबरी खुद सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ साझा की।

बी प्राक ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके दूसरे बेटे का जन्म 1 दिसंबर 2025 को हुआ। पोस्ट में कपल ने इस पल को 'ईश्वरीय कृपा' बताते हुए अपने दिल की खुशी और आभार जाहिर किया।

बेटे का नाम रखा द्विज

पोस्ट में लिखा, “द्विज बच्चन- 'दूसरी बार जन्म'। राधेश्याम की दिव्य कृपा से 1 दिसंबर 2025 को हमें बेटे का आशीर्वाद मिला। हमारे दिल कृतज्ञता और खुशी से भरे हुए हैं। यह हमारे जीवन में रोशनी, उम्मीद और नई शुरुआत लेकर आया है।”

साथ ही उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम भी रिवील किया। कपल ने बेटे का नाम द्विज बच्चन (Ddvij Bachan) रखा है। नाम के अर्थ को समझाते हुए बी प्राक और मीरा ने बताया कि ‘द्विज’ का मतलब होता है “दो बार जन्म लेना”, जिसे उन्होंने आध्यात्मिक पुनर्जन्म से जोड़ा।


इस खुशखबरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने कपल को बधाइयों से भर दिया। किसी ने ढेरों शुभकामनाएं दीं तो किसी ने राधा रानी की कृपा बने रहने की कामना की। स्टेबिन बेन, ईशा गुप्ता समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है।

गौरतलब है कि बी प्राक और मीरा बच्चन ने साल 2019 में शादी की थी और 2020 में उनके पहले बेटे का जन्म हुआ था। प्रतीक बच्चन उर्फ बी प्राक पंजाबी और हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सिंगर्स में से एक हैं। ‘तेरी मिट्टी’ जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने देशभर में अपनी खास पहचान बनाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story