Tahira Kashyap: पहले साल में खाली हुआ बैंक बैलेंस; ताहिरा ने सुनाया आयुष्मान से शादी के बाद का भावुक किस्सा, बोली- 'मैं रो पड़ी...'

Tahira Kashyap: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी, लेखिका-निर्देशक ताहिरा कश्यप की जोड़ी को आज भले ही परफेक्ट माना जाता हो, लेकिन उनके रिश्ते के शुरुआती साल संघर्षों और इमोशनल चुनौतियों से भरे हुए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में ताहिरा ने अपने विवाहित जीवन का एक बेहद भावुक किस्सा साझा किया।
ताहिरा ने बताया कि शादी के बाद जब वह मुंबई आईं, तो उनके पास नौकरी नहीं थी। उनके पास जो थोड़ी-बहुत बचत थी, वह धीरे-धीरे रोज़मर्रा की जरूरतों जैसे कि सब्जी-भाजी और किराने का सामान खरीदने में खर्च हो गई। लेकिन उस समय आयुष्मान अपने करियर के शुरुआती दौर में व्यस्त थे और इस ओर ध्यान नहीं दे पाए।
जब भावुक होकर रो पड़ी ताहिरा
ताहिरा ने आगे बताया, "मैंने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे, यहां तक कि अपने माता-पिता से भी नहीं। लेकिन एक दिन आयुष्मान ने मुझसे पूछा कि मैं आम क्यों नहीं लाई हैं? इस सवाल से मैं बहुत परेशान हुईं। मैं बहुत गुस्से में थी क्योंकि उन्होंने ये नहीं देखा कि मैं दो दिनों से खुद आम नहीं खा रही थी ताकि आयुष्मान खा सकें, और फिर भी उन्होंने सवाल कर लिया।
मुझे गुस्सा आया और मैं रो पड़ी। मैंने कहा, 'क्या तुम्हें पता है कि हम किराने का सामान कैसे खरीद रहे हैं? मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया है।' तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि मैंने बिना कुछ कहे अकेले सब कुछ संभालने की कोशिश की थी।
इसके बाद आयुष्मान ने पूछा कि ताहिरा ने उनसे मदद क्यों नहीं मांगी। तब तक आयुष्मान वीजे बन चुके थे और उनका करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। इस घटना ने उनके रिश्ते में एक नया मोड़ लाया, जहां समझ और संवाद ने रिश्ते को और मजबूत कर दिया।
स्कूल से शुरू हुई लव स्टोरी
बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा की प्रेम कहानी स्कूल से शुरू हुई थी। कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली। अब कपल के दो बच्चे, बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का हैं।
कैंसर से दो बार लड़ चुकी हैं ताहिरा
ताहिरा कश्यप ने हाल ही में यह भी बताया कि उन्हें सात साल बाद स्तन कैंसर की वापसी का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद वह पॉजिटिव बनी हुई हैं और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं।
काजल सोम
