Trolling: 'चीप महिला...' आयशा खान पर यूजर ने किया बेहूदा कमेंट, एक्ट्रेस ने दे डाला करारा जवाब

आयशा खान ने ट्रोल को दिया करारा जवाब।
X

आयशा खान ने ट्रोल को दिया करारा जवाब। 

'बिग बॉस 17' फेम आयशा खान ने ट्रोल करने वाले शख्स को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनपर भद्दा कमेंट किया था जिसपर आयशा ने महुंतोड़ जवाब दिया, जो अब वायरल हो रहा है।

Ayesha Khan Trolling: 'बिग बॉस 17' से सुर्खियों में आईं आयशा खान इंटरनेट पर काफी चर्चाओं में रहती हैं। आयशा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सनी देओल की फिल्म 'जाट' से की थी और अब वे कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में दिखाई देंगी। इस आगामी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में आयशा पर एक यूजर ने भद्दा कमेंट किया, जिसपर एक्ट्रेस ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसे फटकार लगाई है।

ट्रोल के भद्दे कमेंट पर आयशा का जवाब

बुधवार को आयशा ने फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के प्रमोशन का एक वीडियो शेयर किया। इस पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने उनकी बॉडी पर भद्दा कमेंट किया, जिसपर रिएक्ट करते हुए आयशा ने लिखा- “मैं इसे हर जगह लेकर जाती हूं; दुर्भाग्यवश/सौभाग्यवश, यह मेरे शरीर का हिस्सा है। अभी इसे अलग करना नहीं सीखा)।”



आयशा खान का करियर

आयशा ने अपने करियर की शुरुआत जूनियर आर्टिस्ट के रूप में की। उन्होंने टीवी की दुनिया में एकता कपूर के डेली सोप 'कसौटी ज़िंदगी की' से कदम रखा। 2020 में उन्होंने शो 'बालवीर रिटर्न्स' से मुख्य टीवी डेब्यू किया। 'बिग बॉस 17' में वह मुन्नवर फारूखी के साथ चर्चाओं में आईं।

आयशा हाल ही में टीवी शो 'दिल को रफ़ू कर ले' में दिखाई दी थीं, जो रवी दुबे और सरगुन मेहता द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। इस शो में उन्होंने करण वी ग्रोवर के साथ अभिनय किया। अब वह आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में देखी जाएंगी।

इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। फिल्म में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ नजर आएंगे- त्रिधा चौधरी, हिना वारिना, पारुल गुलाटी और मंजोत सिंह। यह फिल्म 2015 की हिट 'किस किसको प्यार करूं' की सीक्वल है और इसे 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story