Awarapan 2: इमरान हाशमी के साथ रोमांस करेगी ये हसीना! 'आवारापन 2' की हिरोइन का खुलासा

इमरान हाशमी के साथ रोमांस करेगी ये हसीना! कास्ट का हुआ खुलासा
X

'आवारापन 2' में इमरान हाशमी के साथ इश्क फरमाएंगी ये हसीना!

इमरान हाशमी की पॉपुलर फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल को लेकर जबरदस्त दिलचस्पी बनी हुई है। फिल्म में इमरान के साथ लीड एक्ट्रेस कौन होंगी, इसका खुलासा हो गया है।

Awarapan 2 cast: इमरान हाशमी की 2007 में आई सुपरहिट फिल्म आवारापन का जल्द ही सीक्वल आने वाला है। आवारपन 2 की अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है और अब इसकी कास्ट को लेकर दिलचस्पी बनी हुई है। फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में होंगे, वहीं उनके अपोजिट एक्ट्रेस कौन होंगी इसको लेकर सवाल थे। लेकिन अब नई खबरों के मुताबिक, मेकर्स को फिल्म के लिए हिरोइन मिल गई है। आवारपन 2 में दिशा पाटनी को कास्ट किया जा रहा है।

जल्द होगा फीमेल लीड का अनाउमसेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवारापन 2 का निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगे और फिल्म एक बार फिर गैंगस्टर कहानी पर बेस्ड होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिशा पाटनी को फिल्म में फीमेल लीड के रूप चुना गया है। सूत्र के हवाले से कहा गया है कि फिल्म का प्लॉट पहले भाग की तरह ही इमोशनल और रोमांटिक होगा, लेकिन इस बार मेकर्स कहानी को और भी ज्यादा विस्तार देने की योजना में हैं।

'आवारपन 2' में इमरान की आइकॉनिक वापसी

इमरान हाशमी एक बार फिर फिल्म में अपने फेमस किरदार शिवम पंडित के रोल में वापसी करेंगे। आवारापन (2007) में उनके इस किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब फिल्म के सीक्वल से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है। वहीं, दिशा पाटनी के किरदार को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है। फिलहाल मेकर्स की ओर से इसपर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- Jolly Llb 3 Trailer Release: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट में जबरदस्त टक्कर, देखें ट्रेलर

म्यूजिक बनेगा फिल्म की जान

पहली फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म में रोमांटिक गानों पर फोकस किया जा रहा है जो जनता का दिल छू सके। मेकर्स ने फिल्म के म्यूजिक पर काम भी शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इसका म्यूजिक फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

कब शुरू होगी शूटिंग?
रिपोर्ट्स की मानें तो आवारापन 2 की शूटिंग सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में शुरू हो सकती है। फिल्म का शेड्यूल जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म के अनाउंसमेंट के मुताबिक, 'आवारापन 2' 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story