Tom Cruise ने इंडिया को किया नमस्ते!: अवनीत कौर ने 'मिशन इंपॉसिबल' स्टार के साथ शेयर की Photo

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज से मिलीं अवनीत कौर
Tom Cruise: सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम फीड में हॉलीवुड का तड़का लगाया है! उन्होंने 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' की रिलीज से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों तस्वीर में नमस्ते करते दिख रहे हैं जो इंडियन फैंस के लिए किसी आई ट्रीट से कम नहीं है।
टॉम क्रूज से मिलीं अवनीत कौर
मंगलवार को अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टॉम क्रूज के साथ तस्वीर शेयर की। फोटों में वह टॉम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और खुशी से मुस्कुरा रहे हैं। दोनों का इंडियन फ्लेवर देखा जा सकता है क्योंकि वे हाथ जोड़कर 'नमस्ते' का पोज दे रहे हैं। अपने मैचिंग ब्लैक आउटफिट और नमस्ते के साथ देसी अंदाज में उनका जासूसी वाइब्स देखा जा सकता है।
फोटो शेयर करते हुए अवनीत ने लिखा, "पूरे इंडिया को मेरे और मिस्टर क्रूज़ की तरफ से नमस्ते.... आपसे फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा टॉम क्रूज। अवनीत का पोस्ट देख तमाम फैंस सरप्राइज्ड हैं। हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ एक्ट्रेस को देख लोग हैरान हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल भारत में रिलीज होगी
बताते चलें इससे पहले भी अवनीत कौर ने हॉलीवुड स्टार के साथ मुलाकात की थी जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई थीं। एक्टर अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग' से स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इसी के तहत अवनीत कौर का एक्टर के साथ कोलैब हुआ है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अवनीत इस फिल्म का हिस्सा है या नहीं। इस फिल्म में टॉम क्रूज ने कई स्टंट खुद करें हैं जिसमें स्काय डाइविंग सीन्स और एक्शन सीन्स आपके रौंगटे खड़े कर देंगे। 'मिशन इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' 17 मई को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।