Avika Gor wedding: टीवी पर बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी अविका गौर, कौन-कौन होगा शामिल; जानिए

टीवी पर शादी रचाएंगी अविका गौर, इस दिन लेंगी सात फेरे
X

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की डीटेल्स आईं सामने

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से जल्द ही शादी करने वाली हैं। खास बात यह है कि यह शादी टीवी शो पर होगी जो ऑनस्क्रीन दिखाई जाएगी। जानिए डीटेल्स...

Avika Gor wedding: टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड व मंगेतर मिलिंद चंदवानी से शादी कर रही हैं। खास बात ये है कि दोनों टेलीविजन पर शादी रचाएंगे जो ऑनस्क्रीन दर्शकों को दिखाई जाएगी।

खबर है कि अविका और मिलिंद नवरात्रि के अवसर पर 30 सितंबर को शादी करेंगे। सेलेब्रिटी रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में उनकी शादी को दिखाया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अविका की शादी में मेहमानों की लिस्ट भी सामने आई है जिसमें जाने-माने चेहरे- सिंगर नेहा कक्कड़ और राधे मां शामिल हो सकती हैं।

अविका ने की शादी की पुष्टि

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अविका ने अपनी शादी की पुष्टि करते हुए कहा, “कई बार सुबह उठते ही खुद से पूछती हूं कि क्या ये सब सच हो रहा है। मुझे बहुत सौभाग्यशाली महसूस होता है कि मिलिंद जैसा जीवनसाथी मिला, जो मुझे समझता है, सपोर्ट करता है और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।”

अनिका ने आगे कहा- “2008 से मैं ऑडियंस के बीच हूं, और मुझे उनसे जो प्यार मिला है, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं चाहती थी कि मेरी खुशी में मेरे फैंस भी शामिल हों। बचपन से ही मैंने अपने माता-पिता से कहा था – या तो कोर्ट मैरिज करूंगी या फिर ऐसी ग्रैंड वेडिंग करूंगी जो पूरी दुनिया देखे। आज वो सपना सच हो रहा है।”


सिद्धिविनायक मंदिर से शुरू होगी शादी की रस्में

अविका ने बताया कि उनका परिवार पहले 22 सितंबर को सिद्धिविनायक मंदिर जाकर आशीर्वाद लेगा और बप्पा को पहला निमंत्रण देंगे। इसके बाद शादी के कार्ड बांटे जाएंगे। शो के सेट पर भी शादी के कार्ड की चर्चा हो रही है।

बताते चलें, अविका और मिलिंद की पहली मुलाकात 2020 में हैदराबाद में हुई थी। कुछ साल डेटिंग के बाद दोनों ने जून 2025 में सगाई की। इन दिनों ये जोड़ी शो ‘पति पत्नी पंगा’ में साथ नजर आ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story