Avika Gor Wedding: अविका गौर ने मिलिंद चंदवानी से रचाई शादी, टीवी शो पर लिए सात फेरे, देखें Video

'बालिका वधु' फेम अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की।
Avika Gor Wedding Video: मशहूर टीवी सीरियल 'बालिका वधु' फेम अविका गौर ने आखिरकार शादी रचा ली है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर मिलिंद चंदवानी के साथ टीवी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर शादी की। शो में उनकी शादी की सभी रस्में- हल्दी, मेहंदी, बारात और फेरे, इस शो के मंच पर पूरे धूमधाम से निभाए गए। न्यूली वेड्स कपल के शादी के वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें अविका और मिलिंद ढोल की थाप पर नाचते दिखे।
दुल्हन बनीं अविका
30 सितंबर को, शादी के बाद अविका और मिलिंद पहली बार मीडिया के सामने आए। अविका लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं, जबकि मिलिंद ने पारंपरिक शेरवानी पहन रखी थी। दोनों ने पैपराज़ी को पोज़ दिए, मुस्कराते हुए फोटो खिंचवाई और ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। इन पलों को देखकर फैंस भी बेहद खुश नजर आए।
सोशल मीडिया पर अविका और मिलिंद की शादी को लेकर फैंस की ओर से ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं। उनकी तस्वीरें और डांस क्लिप्स खूब वायरल हो रही हैं।
नेशनल टेलीविजन पर शादी करने की चाहत
28 साल की अविका गौर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे 2008 से पब्लिक के सामने हैं और दर्शकों से जो प्यार मिला है, वह उनकी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है औऱ वह हमेशा से चाहती थीं कि बड़े स्तर पर पब्लिक भी उनकी शादी में शामिल हो सके।
अविका और मिलिंद की लव स्टोरी
दोनों की मुलाकात हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी। अविका को मिलिंद पहली नज़र में ही पसंद आ गए थे, लेकिन मिलिंद ने शुरू में उन्हें छह महीने तक फ्रेंडज़ोन कर दिया था।
2024 में भारती सिंह के पॉडकास्ट पर अविका ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार मिलिंद को अपने परिवार से मिलवाया, तो शादी की बात तुरंत हो गई।
