Cannes 2025: अवॉर्ड लेते हुए रॉबर्ट डी नीरो ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले 'तानाशाहों को कला से डर लगता है'

Robert De Niro at Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज़ जितना भव्य रहा, उससे कहीं ज़्यादा चर्चा में रहा हॉलीवुड आइकन रॉबर्ट डी नीरो का भाषण। समारोह के पहले दिन रॉबर्ट डी नीरो को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मानद पाम डी’ओर सम्मान दिया गया। इस दौरान उन्होंने इसे धन्यवाद देते हुए डोनाल्ड ट्रंप को जमकर घेरा।
मंगलवार 13 मई यानी समारोह के पहले दिन हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो को कान के सबसे बड़े अवॉर्ड पाम डी'ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान रॉबर्ट डी नीरो ने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा।
रॉबर्ट डी नीरो ने मंच से कहा, "कान्स फेस्टिवल मेरे लिए घर जैसा है। एक ऐसी दुनिया में जहाँ सब बंट रहा है, यह मंच हमें एक करता है- कलाकारों, फैंस, स्क्रिप्ट राइटर्स और फिल्ममेकर्स को।" इसके बाद उन्होंने ट्रंप को ‘तानाशाह राष्ट्रपति’ कहते हुए न केवल उनकी नीतियों की धज्जियाँ उड़ाईं, बल्कि कला के खिलाफ उनके रवैये को भी आड़े हाथों लिया।
टैरिफ नहीं, टैलेंट देखो मिस्टर ट्रंप
डी नीरो ने ट्रंप के उस प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमें अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की बात की गई थी। नीरो ने कहा, “कला सच होती है, और सच से तानाशाह डरते हैं। ट्रंप जैसे लोग कला को नहीं समझते। उन्होंने पहले ही कला, मानविकी और शिक्षा का दम घोंट दिया है, अब फिल्मों पर भी हमला कर रहे हैं।”
डिकैप्रियो से मिला सम्मान
81 साल के डी नीरो को यह सम्मान हॉलिवुड स्टार और उनके साथी लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दिया। इस दौरान समारोह में मौजूद सभी लोगों ने रॉबर्ट डी नीरो के सम्मान में खड़े होकर तालियों बजाई। तालियों की गूंज के बीच, दोनों सितारे मंच पर भावुक होते दिखाई दिए।
बता दें कि उद्घाटन समारोह में क्वेंटिन टारनटिनो भी पहुंचे, जिन्होंने स्टाइल में माइक गिराकर कान्स को ओपन किया। इसके अलावा, चार्ली चैपलिन की 'द गोल्ड रश' की 100वीं वर्षगांठ पर विशेष स्क्रीनिंग हुई, और यूक्रेन को तीन फिल्मों की सलामी दी गई।
