Bigg Boss 19: एविक्शन के बाद Ashnoor Kaur ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- ‘तूफान के बाद का सुकून’

Ashnoor Kaur returns home after eviction from Bigg Boss 19
X

Bigg Boss 19 से एविक्शन के बाद Ashnoor Kaur ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट।

Bigg Boss 19 से एविक्ट हुई Ashnoor Kaur ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तूफान के बाद का सुकून।”

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 से अशनूर कौर एविक्ट हो चुकी हैं। फिनाले से एक हफ्ते पहले एक्ट्रेस का एविक्शन न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका है। होस्ट सलमान खान ने उन्हें टास्क के दौरान तान्या मित्तल को लकड़ी की पट्टी से जानबूझकर मारने के कारण शो से बाहर कर दिया है।

बिग बॉस 19 से एविक्ट होने के बाद अशनूर कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी इमोशन्स को जाहिर किया। घर से बाहर निकलते ही अशनूर ने अपने घर की बालकनी से कुछ तस्वीरें साझा की। उनकी बाहों में उनका पालतू डॉग भी दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट के साथ अशनूर ने एक खास कैप्शन भी लिखा, जो अब वायरल हो रहा है।

अशनूर कौर लौटीं घर

अशनूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने घर का दरवाजा खोलती नजर आईं। उनका पालतू कुत्ता उनके पास दौड़ा और उन्होंने उसे गले लगा लिया। इसके अलावा, अशनूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वह अपने पालतू डॉग को गोद में लेकर बालकनी से बाहर का नजारा देख रही थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तूफान के बाद का सुकून।”

बिग बॉस 19 से बाहर क्यों हुई अशनूर?

घर में अशनूर बार-बार कहती रहीं कि उन्होंने तान्या को पीछे खड़ा देखा ही नहीं। लेकिन गौरव, शेहबाज और तान्या का मानना था कि अशनूर ने टास्क हारने की निराशा में जानबूझकर उन्हें लकड़ी की पट्टी से मारा।

सलमान खान ने भी कहा, “अशनूर, किसी पर हाथ उठाना और उन्हें चोट पहुँचाना बिग बॉस के घर में ठीक नहीं है। आपने पूरी ताकत से लकड़ी की पट्टी तान्या की ओर घुमाई, और यह साफ था कि यह गुस्से में किया गया।”

सलमान ने आगे पूछा, “क्या यह सच में हादसा था? आपने इसे जानबूझकर मारा। इसके बाद भी आपने कोई पछतावा नहीं दिखाया। आपने कहा कि ऐसे टास्क में लोगों की असली प्रकृति सामने आती है। क्या यही आपकी असली प्रकृति है?”

यह बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार था। शो 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार है और इसे JioHotstar पर रात 9 बजे और Colors पर रात 10:30 बजे देखा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story