Video: 'उमराव जान' की री-रिलीज़ स्क्रीनिंग में उमड़े सितारे, रेखा ने किया डांस, आशा भोसले के गाने का वीडियो वायरल

Umrao Jaan Re Release Event: मुंबई में गुरुवार को ‘उमराव जान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इस इवेंट में जहां रेखा ने अपने करिश्माई अंदाज़ से सभी का दिल जीत लिया, वहीं 91 वर्षीय आशा भोसले का मंच पर गाया गाना सोशल मीडिया पर लाखों दिलों को छू गया।
रेखा और अनिल कपूर ने किया डांस
रेखा, जो फिल्म ‘उमराव जान’ में उमराव की भूमिका निभाकर अमर हो चुकी हैं, ने स्क्रीनिंग में पारंपरिक हाथीदांत-सुनहरे परिधान में एंट्री की। रेड कार्पेट पर उन्होंने अनिल कपूर को हाथ पकड़कर अपने आइकॉनिक स्टेप्स पर डांस करवाया, जिसे देख सभी हैरान रह गए।
इसके बाद उन्होंने संगीतकार एआर रहमान के साथ मिलकर कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए सेल्फी ली।
आशा भोसले के गाने ने जीता दिल
स्क्रीनिंग के दौरान जब आशा भोसले मंच पर आईं और 'ये क्या जगह है दोस्तो' गाना शुरू किया, तो पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया। हालांकि गाने के दौरान उन्हें थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन रेखा ने उन्हें प्यार से गले लगाकर सहारा दिया।
आशा जी ने मुस्कराते हुए कहा, “मेरा गला दबा रही है”, और ये क्षण सबके लिए एक भावनात्मक याद बन गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर दिल जीत लिया। लोगों ने लिखा, “91 की उम्र में भी आवाज़ और आत्मा की ताकत ज़िंदा है।” एक यूज़र ने लिखा, “वह आज भी दिल जीत रही हैं,” वहीं किसी ने लिखा, “टचवुड… शुद्ध जादू।” एक अन्य ने कहा, “समय उनकी आवाज़ की ताकत चुरा सकता है, लेकिन इसके पीछे की आत्मा नहीं।”
रेखा और तब्बू की मुलाकात वीडियो वायरल
स्क्रीनिंग के दौरान रेखा और तब्बू की मुलाकात का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें रेखा और तब्बू को एक-दूसरे को गले लगाते और स्नेहपूर्वक चूमते हुए नजर आ रहीं है। तब्बू इस मौके पर लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में नज़र आईं।
री-रिलीज इवेंट के बारे में
बता दें कि 27 जून को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में कई सितारे मौजूद थे, जिनमें अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर और अन्य शामिल रहे।
इस क्लासिक फिल्म को राष्ट्रीय फ़िल्म विकास निगम और राष्ट्रीय फ़िल्म अभिलेखागार द्वारा ‘राष्ट्रीय फ़िल्म विरासत मिशन’ के तहत रिस्टोर किया गया है। फिल्म 19वीं सदी के लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित है और अमीरन उर्फ़ उमराव जान (रेखा) की ज़िंदगी के सफर को दर्शाती है। इसे रेखा के करियर की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में गिना जाता है।
काजल सोम
