Asha Bhosle: आशा भोसले की उड़ी मौत की खबर! अब बेटे ने अफवाहों पर दी सफाई

आशा भोसले की मौत की अफवाहों पर उनके बेटे ने प्रतिक्रिया दी
X

आशा भोसले की मौत की अफवाहों पर उनके बेटे ने प्रतिक्रिया दी

मशहूर गायिका आशा भोसले के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसके बाद फैंस को सदमा लगा। अब उनके बेटे इन अफवाहों को खारिज किया है।

Asha Bhosle Death Rumour: सुरों की मलिका आशा भोसले के निधन की झूठी खबर ने उनके चाहने वालों को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद यह अफवाह फैली कि गायिका की मौत हो गई है। अब आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है।

गलत फोटो से फैली अफवाह
दरअसल, यह अफवाह तब फैली जब फेसबुक यूजर शबाना शेख ने आशा भोसले की एक माला चढ़ी हुई तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "फेमस सिंगर आशा भोसले का निधन, एक संगीतमय युग का अंत (01 जुलाई 2025)"। यह पोस्ट अब डिलीट की जा चुकी है। इसके चलते कई फऐंस सदमे में आ गए।

अब सिंगर के बेटे आनंद भोसले ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए साफ कहा कि "यह खबर झूठी है।"

हाल ही में नजर आई थीं आशा भोसले
बता दें कि आशा भोसले हाल ही में पूरी तरह स्वस्थ नजर आई थीं। पिछले महीने उन्होंने रेखा की 1981 की फिल्म 'उमराव जान' की थियेटर में दोबारा रिलीज पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह मंच पर फिल्म का मशहूर गाना "दिल चीज़ क्या है" गाती नजर आई थीं। इस मौके पर निर्देशक मुजफ्फर अली और अभिनेत्री रेखा भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे।

आशा भोसले का बॉलीवुड में योगदान
आशा भोसले हिंदी सिनेमा की सबसे सफल गायिकाओं में से एक मानी जाती हैं। आठ दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में हजारों गीत गाए हैं। उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्म विभूषण (2008) जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story