इमोशनल हुए आर्यन खान: Bads Of Bollywood की अपार सक्सेस पर बोले- 'मेरी कहानी, अब सबकी हो गई'

Aryan Khan
Aryan Khan- The Bad of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी पहली डायरेक्टोरियल वेब सीरीज The Ba*ds Of Bollywood से इंडस्ट्री में अपना नाम काबिज कर लिया है। पहली ही सीरीज दुनियाभर में सक्सेस की नई बुलंदियों को छू रही है। 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला है। ऐसे में आर्यन ने इस कामयाबी पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए एक भावुक भरा मैसेज फैंस और दर्शकों के नाम दिया है।
आर्यन खान का इमोशनल मैसेज
आर्यन ने अपेन एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा- "जब भी हालात मुश्किल होते, मेरे दिमाग में जरज (सीरीज में रजत बेदी का किरदार) की आवाज़ गूंजती है- ‘हारने में और हार मानने में बहुत फर्क होता है।’ पहले मुझे लगता था कि ये मोटिवेशन है, लेकिन बाद में समझ आया कि ये तो नींद की कमी और थकान का नतीजा था।"

उन्होंने आगे कहा कि एक निर्देशक के रूप में विज़न ही उनकी ताकत बनी रही और आज जब लोग उनके काम से खुश हैं, तो यह उनके लिए भावुक करने वाला पल है।
'जो मेरी कहानी थी, अब दर्शकों की हो गई'
आर्यन ने आगे कहा- "शो कई देशों में ट्रेंड कर रहा है, सोशल मीडिया टाइमलाइन्स में मीम्स, रील्स और फैन थ्योरीज की बाढ़ आ गई है। जो कहानी मेरी थी, अब वो सचमुच दर्शकों की हो चुकी है। और ये सब संभव हो पाया नेटफ्लिक्स की वजह से, जिसने इसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाया। जैसा कि जराज कहता है- ‘अब पहचाना?’"

सीरीज़ में शानदार स्टारकास्ट
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मुख्य रोल में नजर आए हैं- बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, सहर बांबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, राजत बेदी, मोना सिंह, गौतमी कपूर और कई अन्य कलाकार।
सुपरस्टार्स के कैमियो
शो को और दिलचस्प बनाता है इसमें 23 सुपरस्टार्स का कौमियो। सीरीज में आर्यन के पिता शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, दिशा पाटनी और एस. एस. राजामौली, दिशा पाटनी, इब्राहिम अली खान जैसे सितारों ने भी कैमियो किया।
यह सीरीज़ बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे की मेहनत और सपनों की कीमत को बारीकी से दर्शाती है, और यह दिखाती है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री का चकाचौंध भरा चेहरा, एक बेहद स्ट्रगल भरी सच्चाई से जुड़ा होता है।
