मां का चेहरा, पिता की अदायगी: आर्यन खान ने लूटी महफिल, आवाज और स्टाइल पर फिदा हुए फैंस

आर्यन खान ने लूटी महफिल, आवाज और स्टाइल पर फिदा हुए फैंस
X

आर्यन खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। 

आर्यन खान ने अपनी वेब सीरीज 'द बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' के लॉन्च इवेंट में स्टाइलिश अंदाज से महफिल लूट ली। उनकी आवाज, पर्सनालिटी और अदाएगी में शाहरुख खान की झलक दिखने को मिली।

Aryan Khan: आर्यन खान के चेहरे में बेशक मां गौरी की झलक दिखती है, लेकिन उनके हाव-भाव, स्टाइल, आवाज और डायलॉग बोलने का अंदाज बिलकुल शाहरुख खान के जैसा ही है। पहली बार SRK फैमिली के फैंस ने आर्यन खान की अदायगी वाला अंदाज देखा। बात दें कि आर्यन बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'द बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। आर्यन स्क्रीन पर भले ही नजर नहीं आएंगे, लेकिन प्रोमो इवेंट में उन्होंने दिखा दिया कि अदायगी में वो अपने पिता से जरा भी पीछे नहीं हैं और प्रोमो में तो छा ही गए।

मुंबई में आयोजित प्रीव्यू लॉन्च पर शाहरुख खान हमेशा की तरह अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। आकर्षक काले सूट और शानदार घड़ी में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। लेकिन SRK ने जैसे ही मंच पर अपने बेटे को बुलाया, वैसे ही आर्यन ने सारी महफिल लूट ली।


आर्यन खान का स्वैग

आर्यन ने इवेंट में बिना झिझक के स्पीच दी जिसकी लोग तारीफें कर रहे हैं। अपनी स्पीच में गिरफ्तारी से लेकर किसी सेलिब्रिटी को हाइप देने और नेपोटिज्म तक, आर्यन ने अपने पिता की तरह खुद को भी नहीं बख्शा। स्टेज से बोलते हुए आर्यन खान ने कहा, "मैं पिछले कई दिनों से लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं। मैं इतना नर्वस हूं कि मैंने अपनी स्पीच टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखवा ली है, और अगर यहां बिजली चली गई, तो मैं अपने स्पीच की एक कॉपी भी लाया हूं! टॉर्च के साथ, और फिर भी अगर मैं कोई गलती कर भी दूं... तो पापा हैं मेरे पास!"

आर्यन डायलॉग कहते हैं- "बॉलीवुड में कुछ लोग हीरो के घर पैदा होते हैं और कुछ लोग, हीरो पैदा होते हैं।" तालियों की गड़गड़ाहट से साबित हो गया कि उनका ये डायलॉग कितना दमदार है।

आर्यन खान का डेब्यू लुक

निर्देशक के तौर पर कदम रखेन वाले आर्यन ने इस इवेंट में खुद को खास अंदाज में स्टाइल किया। क्लासिक ऑल-ब्लैक सूट के साथ टेलर्ड ब्लेजर में वह बेहद रॉयल और डैशिग लगे। मैचिंग ट्राउज़र और शूज, बैक हेयर स्टाइल और विंटेज घड़ी के साथ उनका लुक हूबहू शाहरुख खान की एनर्जी के साथ मैच कर रहा था।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बारे में

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड, फिल्म इंडस्ट्री के गहरे पहलुओं पर आधारित एक सटायर सीरीज है जिसमें लक्ष्य, बॉबी देओल, साहेर बंबा, मोना सिंह और राघव जुयाल जैसे सितारे नजर आएंगे। करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान भी कैमियो में करते दिखेंगे। नेटफ्लिक्स द्वारा निर्मित, यह शो 18 सितंबर, 2025 को प्रीमियर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story