The Bads of Bollywood: ड्रग्स केस को लेकर आर्यन खान ने समीर वानखेड़े पर कसा तंज? इंटरनेट पर Video Viral

आर्यन खान की वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है।
The Bads of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं। पहले ही एपिसोड में एक ऐसे किरदार ने फैंस का ध्यान खींचा जो अब इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है।
हालिया एपिसोड में एक पुलिस अधिकारी का किरदार देखने को मिला जिसे दर्शकों ने पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता पाया जिन्होंने आर्यन को 2021 में चर्चित ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। लोगों का मानना है कि आर्यन अपनी ही सीरीज में वानखेड़े पर तंज कसा है।
सीरीज में दिखा वानखेड़े जैसा किरदार
पहले ही एपिसोड में एक सख्त और ऊंची आवाज़ में बोलने वाला अधिकारी पुलिस जीप से उतरता है और ड्रग्स के खिलाफ अभियान का ऐलान करता है। वह बोलता है कि ये फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स से भरी हुई है और खुद को "NCG का हिस्सा" बताता है।
The Sameer Wankhede cameo in the Bads*** of Bollywood Is too good lol.
— PSG24 (@DOCPSG24) September 18, 2025
Iykyk#Badsofbollywood #AryanKhan #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/05PTrvTEsy
Bro Aryan literally roasted the Sameer Wankhede and NCB members 😭🔥 pic.twitter.com/c1rFc2JtEe
— Sameer (@sameerahmadx) September 18, 2025
उसका पहनावा सफेद शर्ट, डार्क पैंट, दुबला शरीर, छोटे बाल जैसे लुक ने दरश्कों को पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े की याद दिला दी, जिन्होंने 2021 में आर्यन खान को एक क्रूज़ पार्टी में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था।
इंटरनेट पर मीम्स और प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह सीन सामने आया, सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा: “आर्यन खान ने समीर वानखेड़े को सीज़न में ही रोस्ट कर दिया।”
Aryan khan roasted Sameer wankhede piche wo taklu v hai 🤣🤣🤣🤣#TheBadsofBollywood pic.twitter.com/HBChKvoG7D
— SUMIT (@5UM1T_DBZ) September 18, 2025
एक और ने ट्वीट किया: “भाई ने तो सीन में ही वानखेड़े का पूरा करियर रिवाइंड कर दिया! और एक्टर भी हूबहू जैसे लग रहे हैं।”
how did Aryan Khan even manage to get a Sameer Wankhede lookalike. This was so hilarious the way he created this parody. I was laughing so hard and rewatched this scene multiple times 😭😭 #TheBadsOfBollywood pic.twitter.com/fBOlZ5ExCd
— sohom (@AwaaraHoon) September 18, 2025
2021 का ड्रग केस और समीर वानखेड़े
बता दें कि अक्टूबर 2021 में आर्यन खान को NCB ने एक क्रूज़ पार्टी के दौरान ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब समीर वानखेड़े एनसीबी के अधिकारी थे। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट मिली, और जांच में समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार और ब्लैकमेलिंग के आरोप भी लगे।
पिछले साल एक इंटरव्यू में, जब समीर से शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायलॉग- “बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर”- को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा: “मैं किसी का नाम लेकर किसी को फेमस नहीं करना चाहता। जो चैट्स और लीक्स हुए हैं, वह कोर्ट में हैं, इसलिए मैं उस पर कुछ नहीं कहूंगा।”
