The Bads of Bollywood की स्क्रीनिंग: आर्यन ने खींची पापा शाहरुख खान की फोटो, समय रैना की T-shirt ने बटोरी सुर्खियां

The Bads of Bollywood screening
X

आर्यन खान की डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे।

आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ The Ba*ds of Bollywood के प्रीमियर में फिल्मी सितारों का हुजूम देखने को मिला। शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे।

The Bads of Bollywood: बीती रात मुंबई में आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज़ 'दे बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन हुआ जिसमें बी-टाउन सेलेब्स का हुजूम देखने को मिला। किंग खान यानी शाहरुख खान अपने बेटे की डेब्यू सीरीज को चीयर करने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ शिरकत करते नज़र आए।

शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी और बच्चे सुहाना, आर्यन और छोटे बेटे अबराम के साथ पोज देते नजर आए। इस दौरान अबराम ने सबका ध्यान खींचा। इवेंट ने तब सुर्खियां बटोरीं जब आर्यन खान ने खुद अपने पिता शाहरुख की तस्वीरें पैपराज़ी के साथ खींचीं।

समय रैना की टी-शर्ट की हुई चर्चा

इस इवेंट में कॉमेडियन और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर समय रैना भी पहुंचे, लेकिन उनकी मौजूदगी से ज़्यादा चर्चा में रही उनकी टी-शर्ट जो वो इवेंट में पहनकर आए थे। समय रैना ने एक ब्लैक रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था "Say No To Cruise" जिसे कई लोगों ने आर्यन खान के 2021 में चर्चित कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स केस से जोड़ा।

हालांकि रैना ने इस पर कोई मौखिक तौर पर कमेंट नहीं किया लेकिन उनका यह स्टेटमेंट टी-शर्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है।

स्क्रीनिंग में जमा बी-टाउन सेलेब्स का हुजूम

इसके अलावा रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, बॉबी देओल, माधुरी दीक्षित, मुकेश-नीता अंहानी समेत कई बड़ी हस्तियां भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।



'The Ba***ds of Bollywood' कब से देखें?

आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ 'The Ba**ds of Bollywood'* एक सैटायर है जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इनसाइड स्टोरी को व्यंग्य के साथ सामने लाएगी। यह शो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर से स्ट्रीम हो रहा है।

शो में लक्ष्य, सहर बांबा, बॉबी देओल, मोनिका सिंह, मनोज पाहवा, राघव जुयाल, अन्या सिंह, गौतमी कपूर और मनीष चौधरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story