6 साल के रिश्ते के बाद अर्जुन रामपाल ने गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से की सगाई, दोनों बिना शादी के हैं 2 बच्चों के पैरेंट्स

Arjun Rampal is engaged with Gabriella Demetriades
X

6 साल के रिश्ते के बाद अर्जुन रामपाल ने गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से की सगाई, दोनों बिना शादी के हैं 2 बच्चों के पैरेंट्स

धुरंधर स्टारर अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई कर ली है। दोनों 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अभी दोनों की शादी नहीं हुई है। लेकिन दोनों के बिना शादी 2 बेटे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल इस वक्त धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। आदित्य धर के निर्देश में बनी फिल्म धुरंधर जिसमें, रणवीर सिंह, आर माधव और अक्षय खन्ना हैं, उसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस सफलता के बीच एक्टर ने फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी बात शेयर की हैं जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। रिया चक्रवर्ती से प्यार और रिश्तों के बारे में एक कैज़ुअल बातचीत के दौरान अभिनेता रामपाल ने खुलासा कि उन्होंने और उनकी लॉन्ग टाइम पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने ऑफिशियली सगाई कर ली है।

अर्जुन रामपाल ने सगाई की कंफर्म

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट के एक एपिसोड में नजर आए। शनिवार को जारी किए गए इस एपिसोड के टीजर में कपल को अपने प्यार, शादी और परिवार को लेकर खुलकर बात करते देखा गया।

क्लिप में गैब्रिएला कहती हैं, “हम अभी शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन कौन जानता है?” इस पर अर्जुन जवाब देते हैं, “लेकिन हमारी सगाई हो चुकी है!” यह सुनकर रिया चक्रवर्ती हैरान रह जाती हैं। अर्जुन आगे मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं, “हमने यह खबर आपके शो पर ही ब्रेक कर दी।”

गैब्रिएला की हॉटनेस पर फिदा हो गए थे अभिनेता

टीज़र में दोनों अपनी लव स्टोरी को याद करते हुए नजर आते हैं। गैब्रिएला बताती हैं कि उन्होंने अर्जुन को उनके लुक्स की वजह से अप्रोच नहीं किया था और उम्मीद करती थीं कि अर्जुन ने भी ऐसा न किया हो।

इस पर अर्जुन हँसते हुए कहते हैं, “नहीं, नहीं। मैं उनके पीछे गया क्योंकि वह हॉट थीं, फिर मुझे एहसास हुआ कि इसमें सिर्फ हॉटनेस से कहीं ज्यादा है।”

मां बनने के बाद प्यार की परिभाषा बदली

गैब्रिएला ने यह भी साझा किया कि पैरेंटहुड ने उनके लिए प्यार का मतलब कैसे बदल दिया। उन्होंने कहा, “अक्सर प्यार शर्तों के साथ आता है—अगर कोई इंसान ऐसा व्यवहार करे, तभी उसे मेरा प्यार या मंजूरी मिले। लेकिन जब आपका बच्चा होता है, तो आप ऐसा नहीं कर सकते, है ना?”

6 साल से एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स साल 2018 में म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिए मिले थे और कुछ महीनों बाद डेटिंग शुरू की। 2019 में उनके पहले बेटे आरिक का जन्म हुआ जुलाई 2023 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया। अर्जुन रामपाल इससे पहले मेहर जेसिया से शादीशुदा थे। उनसे उनकी दो बेटियां हैं- महिका रामपाल और मायरा रामपाल।

अर्जुन रामपाल की हालिया फिल्म

अर्जुन रामपाल इस समय अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं, जिसमें उन्होंने मेजर इक़बाल की भूमिका निभाई है। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के साथ रिलीज़ हुई और खासतौर पर बड़े शहरों और नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Sacnilk.com के अनुसार, अब तक फिल्म 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और रणवीर सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story