Anshula Kapoor: अंशुला की सगाई में भाई अर्जुन कपूर, जान्हवी-खुशी ने लूटी महफिल, Inside तस्वीरें वायरल

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर संग की सगाई, परिवार संग शेयर किए खास पल
X

अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की। (Photos- Instagram)

अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस जश्न में जान्हवी कपूर, खुशी, सोनम कपूर समेत परिवार के लोगों की झलक दिख रही है।

Anshula Kapoor Engagement pics: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है। गुरुवार (2 अक्टूबर) को दोनों की पारंपरिक गुजराती प्री-वेडिंग रस्म 'गोर धाना' सेरेमनी हुई, जिसमें परिवार के सदस्य शामिल हुए। अब अंशुला ने इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी ज़ाहिर की है।

अंशुला की सगाई में कपूर परिवार की झलक

इस समारोह में कपूर परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे। अंशुला के पिता बोनी कपूर, भाई अर्जुन कपूर, बहन जान्हवी कपूर-खुशी कपूर, सोनम कपूर और अन्य करीबी रिश्तेदार शामिल थे। तस्वीरों में अंशुला और रोहन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तो वहीं जान्हवी और खुशी ने महफिल लूट ली। अर्जुन कपूर भी बेहद खुशमिजाज देखे गए।

इंस्टाग्राम पर अंशुला ने अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक भावनात्मक कैप्शन लिखा- “यह सिर्फ हमारा गोर धाणा नहीं था, यह हर छोटे-छोटे डिटेल में प्यार का अहसास था। रोहन के फेवरेट शब्द हमेशा रहे हैं ‘Always and Forever’ – और आज वे पहली बार सच लग रहे हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “एक ऐसा कमरा जिसमें सिर्फ हंसी, गले लगना, आशीर्वाद और अपने लोग थे – जिनकी वजह से हमारी दुनिया पूरी लगती है। और फिर मां का प्यार… जो हर तरफ नज़र आ रहा था – फूलों में, शब्दों में, उनकी सीट में, और उस अहसास में कि वो हमारे साथ हैं। मैंने बस चारों ओर देखा और सोचा – बस यही है हमेशा वाला प्यार।”

जान्हवी और खुशी कपूर का अंदाजॉ

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह अंदाजा लगाया था कि जान्हवी और खुशी कपूर बहन अंशुला की सगाई में शामिल नहीं हुई थीं। लेकिन सामने आई तस्वीरों ने अफवाहों को खारिज कर दिया। खुशी कपूर ने अंशुला की सगाई की तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अपने होने वाले जीजाजी के साथ जमकर मस्ती करती दिख रही हैं। तो वहीं अपनी बहन के साथ खूबसूरत पोज देती दिखीं।

अंशुला और रोहन ठक्कर को डेटिंग ऐप से मिला प्यार

बताया जा रहा है कि अंशुला और रोहन की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के ज़रिए हुई थी। इस साल जुलाई में रोहन ने अंशुला को शादी के लिए प्रपोज किया। अब ये कपल एंगेजमेंट कर चुका है और जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगा। फिलहाल अंशुला और रोहन की शादी की डीटेल्स सामने नहीं आई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story