Rumours: शादी के 33 साल बाद टूट रहा अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का रिश्ता? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Archana Puran Singh breaks silence on marriage trouble rumours with Parmeet Sethi
X

अर्चना पूरन सिंह ने नए व्लॉग में कुछ खुलासे किए

अर्चना पूरन सिंह ने अपने नए व्लॉग में परमीत सेठी के साथ अपनी शादी में परेशानी की अफवाहों को संबोधित किया है। दरअल उनके रिश्ते में दरार आने की अफवाहें फैली हैं।

Archana Puran Singh: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में लाफ्टर का तड़का लगाने वालीं एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह घर-घर में फेमस हैं। अर्चना और परमीत सेठी की शादी को 30 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। इसी बीच कुछ खबरें सामने आईं की कपल के रिश्ते में कुछ खटास आ गई है और उनका वैवाहिक जीवन में कुछ प्रॉब्लम्स हैं। लेकिन इन अफवाहों पर आखिरकार अर्चना बात की है और अपने शब्दों से अटकलों पर विराम लगा दिया है।

दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ यूट्यूब पर अपने नए व्लॉग में इन अफवाहों को संबोधित किया है। वीडियो व्लॉग के बीच में, अर्चना ने परमीत के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक फैन की चिंता के बारे में बात की। हल्के-फुल्के लहजे में उन्होंने वैवाहिक समस्याओं के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनके वीडियो वास्तविक झगड़े नहीं दिखाते हैं।

वीडियो में अर्चना ने कहा, "किसी ने एक लंबा कमेंट किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने हमारे बीच कुछ तनाव देखा। उन्होंने कहा कि हम बहुत प्यारे कपल हैं और अगर हमारे रिश्ते में कुछ गलत होगा तो उनका दिल टूट जाएगा। मैं ये क्लीयर कर दूं, हम एक-दूसरे के साथ बहस करते हैं और मुद्दों पर चर्चा करते हैं, लेकिन हमारे बीच कोई तनाव नहीं है... थोड़ी हिंसा तो ठीक है।"

अर्चना पूरन सिंह और परमीत की शादी
e
अर्चना पूरन सिंह और परमीत की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। पार्टी में परमीत अर्चना की खूबसूरती और स्वभाव के दीवाने थे, दूसरी ओर अर्चना भी उन्हें दिल दे बैठी थीं। दोनों लगभग चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे। इसके बाद 30 जून 1992 को उन्होंने शादी कर ली। अब वे दो बेटों, आयुष्मान सेठी और आर्यमान सेठी के माता-पिता हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story