Arbaaz Khan Baby name: अरबाज और शूरा ने अपनी नन्ही बेटी का नाम किया रिवील, बेहद खूबसूरत है मतलब

अरबाज खान और शूरा खान ने एक बेटी का स्वागत किया।
Arbaaz Khan Baby name: एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान हाल ही में माता-पिता बने हैं। 5 अक्टूबर 2025 को अरबज की दूसरी पत्नी शूरा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। कपल ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए अपनी नन्ही बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है।
शूरा और अरबाज ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम बताया- 'सिपारा' उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'वेलकम बेबी गर्ल सिपारा'। इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे और फैंस की बधाईयों की बाढ़ आ गई।
क्या है ‘सिपारा’ नाम का अर्थ?
सिपारा एक खूबसूरत नाम है, जिसका ताल्लुक अरबी और फारसी संस्कृति से मेल खाता है। अरबी भाषा में इस नाम का मतलब कोमल, सुंदर और गरिमा का प्रतीक माना जाता है। वहीं, फारसी में इसका मतलब प्रकृति और फूलों की सुंदरता से है। दोनों को मिलाकर समझें तो सिपारा का अर्थ सुगम और मनमोहक फूलों की खूबसूरती से जुड़ा माना जा सकता है।
बेटी के साथ अरबाज की पहली झलक
बुधवार को शूरा खान को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिली। इस दौरान अरबाज़ अपनी बेटी को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर आते दिखाई दिए। उन्होंने मीडिया कैमरों के सामने मुस्कराते हुए हाथ हिलाया, हालांकि उनकी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया।
2023 में अरबाज और शूरा की शादी
अरबाज़ खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
बताते चलें, शूरा खान पेशे से सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ काम कर चुकी हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
