Arbaaz Khan: 57 साल के अरबाज खान फिर बनेंगे पापा! दूसरी पत्नी शूरा हैं प्रेग्नेंट, एक्टर ने कन्फर्म की गुडन्यूज

अरबाज खान ने दिसंबर 2023 में शूरा खान से निकाह किया था।
Arbaaz Khan- Sshura Khan: हाल ही में अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया, जहां उनका बेबी बंप नजर आया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शूरा की प्रेग्नेंसी की चर्चाएं तेज हो गई थीं। अब खुद अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म कर दिया है कि उनकी वाइफ शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और अरबाज खान जल्द ही दूसरी बार पापा बनने वाले हैं।
'हम दोनों के लिए बेहद खास समय'
शूरा की प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए अरबाज ने कहा, "हां, यह बात सच है। मैं इससे इनकार नहीं कर रहा, क्योंकि अब यह खबर बाहर आ चुकी है, मेरा परिवार इसके बारे में जानता है। लोगों को भी इसके बारे में पता चल गया है और यह ठीक है। यह साफ तौर पर दिखाई भी दे रहा है। यह हम दोनों के लिए बहुत ही रोमांचक समय है। हम खुश हैं और उत्साहित भी हैं कि हमारी जिंदगी में एक नया जीवन आने वाला है।"
फिर से पिता बनने पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी
अरबाज ने आगे कहा, "हर किसी को थोड़ी घबराहट होती है। कोई भी इंसान इस मौके पर नर्वस हो सकता है। मैं भी लंबे समय बाद दोबारा पिता बनने का अनुभव करने जा रहा हूं। यह मेरे लिए एक नई, ताज़ा अनुभूति है। मैं उत्साहित हूं, खुश हूं और इस जिम्मेदारी की भावना मुझे अच्छा लग रहा है। यह एक अलग ही खुशी और जिम्मेदारी का एहसास दे रहा है।"
अरबाज और शूरा की शादी
अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर 2023 को एक निजी निकाह समारोह में शादी की थी। ये सेरेमनी अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के मुंबई स्थित घर में आयोजित हुई थी। शादी में एक्टर के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
पहले से एक बेटे के पिता हैं अरबाज
गौरतलब है कि अरबाज खान की यह दूसरी शादी है। इससे पहले वह एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ विवाहित थे। दोनों ने 2016 में अलग होने का फैसला किया और 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। उनके एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है।