Arbaaz Khan baby: बेटी को गोद में लिए मुस्कुराए अरबाज़ खान, अस्पताल से घर लेकर पहुंचे, देखें Video

नवजात बेटी को अस्पताल से घर ले जाते दिखे अरबाज खान
X

 नवजात बेटी को अस्पताल से घर ले जाते दिखे अरबाज खान

एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान हाल ही में माता-पिता बने हैं। बुधवार को अरबाज को अपनी नवजात बेटी के साथ अस्पताल के बाहर पहली बार स्पॉट किया गया।

Arbaaz Khan baby: बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज़ खान बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को अपनी नवजात बेटी के साथ पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुए। अरबाज़ और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर को अपनी पहली बेटी का स्वागत किया। बुधवार को अभिनेता अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर नजर आए।

वीडियो में दिखी पिता की खुशी

इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में अरबाज़ को अपनी नन्ही परी को गोद में लिए हुए देखा गया। चेहरे पर मुस्कान और आंखों में झलकती खुशी से साफ दिख रहा था कि अरबाज को दोबारा पिता बनने की कितनी खुशी है।

हालांकि उन्होंने बेटी का चेहरा मीडिया को नहीं दिखाया और सीधे कार में बैठ गए। इस दौरान उनकी पत्नी शूरा खान उनके साथ नज़र नहीं आईं। कपल ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के जन्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

दिसंबर 2023 में की दूसरी शादी

अरबाज़ खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में प्राइवेट समारोह में शादी की थी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे। शुरा बॉलीवुड की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं, और रवीना टंडन व उनकी बेटी राशा टंडन जैसी हस्तियों के साथ काम कर चुकी हैं। वह हमेशा मीडिया की चकाचौंध से दूर रहीं हैं।

मलाइका अरोड़ा से पहली शादी और एक बेटा

गौरतलब है कि अरबाज़ खान की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा से 1998 में हुई थी। दोनों का एक बेटा अरहान खान है जिसकी वे को-पैरेंटिंग रते हैं। 19 साल की शादी के बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story