IPL फाइनल में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का डेनिम लुक, कैजुअल डेट के लिए आप भी कर सकती हैं ट्राई

जब बात क्रिकेट की हो और फैशन का तड़का न लगे, तो मजा अधूरा सा लगता है और जब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जैसी स्टाइल आइकन किसी बड़े मैच के लिए मैदान में नजर आएं, तो कैमरे का फोकस खुद-ब-खुद उनकी ओर चला जाता है। IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में जब विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स से भिड़ंत हुई, तब अनुष्का ने भी अपने लुक से सबका दिल जीत लिया। अहमदाबाद के स्टेडियम में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, अनुष्का का फैशन स्टेटमेंट भी सुर्खियों में छाया रहा।
मैच डे पर अनुष्का शर्मा का फैशन
क्रिकेटर विराट कोहली के इस खास दिन पर अनुष्का भी कुछ कम नहीं थीं। उन्होंने अपने स्टाइल से यह साबित कर दिया कि मैच चाहे क्रिकेट का हो या फैशन का, वह दोनों में ही विनर हैं। इस खास मौके के लिए उन्होंने चुना एक बेहद स्टाइलिश डेनिम लुक, जो मैदान की चमक-धमक से बिलकुल मेल खा रहा था।
चमकते डेनिम और कैजुअल शर्ट का मैच
अनुष्का ने पारंपरिक ड्रेसेज और स्कर्ट्स को छोड़कर इस बार चुना एक अलग और कूल अंदाज, उन्होंने पहनी एक ओवरसाइज़ व्हाइट कॉटन शर्ट, इस शर्ट को उन्होंने बड़ी ही कैजुअल स्टाइल में एक साइड से टक इन किया, जो उन्हें एक स्मार्ट लुक दे रहा था।लेकिन असली हाईलाइट बना उनका ब्लू डेनिम जीन्स, जिस पर स्टोन और पर्ल्स से खूबसूरत डिजाइन किया गया था।
एक्सेसरीज को सिंपल रखा था
एक्ट्रेस अनुष्का ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए हाथ में गोल्डन वॉच और दूसरे में बैंगल्स पहने थे। इसके साथ उन्होंने पहने स्टाइलिश ईयररिंग्स कैरी किए थे, जो लुक को परफेक्ट बना रहे थे। वहीं मेकअप की बात करें तो अनुष्का ने इसे बिल्कुल कम रखा था। उन्होंने न्यूड आईशैडो, मस्कारा, ब्लश किए हुए गाल और सॉफ्ट न्यूड लिपस्टिक के साथ इसे पूरा किया था। बालों को उन्होंने बीच में मांग निकालकर खुला रखा था।
अनुष्का शर्मा का यह लुक न सिर्फ एक मैच डे के लिए परफेक्ट था, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे सिंपल होने पर भी ग्लैमरस दिखा जा सकता है। अगर आप भी अगली बार किसी इवेंट या आउटिंग में कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो अनुष्का का यह डेनिम लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं।
