IPL 2025: RCB के फाइनल्स में जाते ही झूम उठीं अनुष्का शर्मा; विराट कोहली संग कैद हुआ रोमांटिक पल, देखें तस्वीरें

Anushka Sharma cheerful reaction after Virat Kohli RCB reach IPL finals, video
X

RCB की जीत पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन

गुरुवार को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। इस दौरान अनुष्का शर्मा को स्टैंड में जश्न मनाते देखा गया।

RCB in IPL finals: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही जहां मैदान में विराट कोहली और उनकी टीम जश्न मना रही थी, वहीं स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा की खुशी भी देखने लायक थी। उनकी खुशी और उत्साह से भरी प्रतिक्रियाएं अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

RCB की जीत पर अनुष्का का रिएक्शन
मैच के दौरान अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में मौजूद थीं और पूरे दिल से RCB को चीयर कर रही थीं। जैसे ही टीम ने जीत हासिल की, अनुष्का खुशी से झूम उठीं। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह टीम और पति विराट कोहली की जीत के लिए लगातार करीब 10 मिनट तक ताली बजाती रहीं। उनकी आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान थी जो उनके जज्बात बयां कर रही थी।

एक तस्वीर में अनुष्का सफेद शर्ट में नजर आ रही हैं, जहां वह खड़े होकर हंसते हुए ताली बजा रही हैं और अपनी फ्रेंड को गले लगाते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं। यह पल फैन्स के लिए बेहद खास बन गया है और लोग उनकी एक्ट्रेस की सच्ची खुशी को खूब सराह रहे हैं।

फैंस ने बताया 'लकी चार्म'
सोशल मीडिया पर फैंस अनुष्का शर्मा की इस प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या हम अनुष्का शर्मा को RCB की लेडी लक घोषित कर सकते हैं?" वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, "RCB के फाइनल में पहुंचते ही अनुष्का की खुशी देखने लायक थी।"

अब सबकी नजरें फाइनल पर
RCB अब फाइनल में उतरने को तैयार है, और इस बार टीम और फैंस दोनों को जीत की उम्मीद है। बात दें, RCB 9 साल में पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। इस बीच, पंजाब किंग्स का सामना रविवार को क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story