Dacoit First Glimpse: अनुराग कश्यप, मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष की 'डकैत एक प्रेम कथा' का टीज़र आउट, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

Dacoit First Glimpse: अनुराग कश्यप, मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष की बहुप्रतिक्षित एक्शन ड्रामा फिल्म 'डकैत एक प्रेम कथा' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें मृणाल और अदिवी का किरदार रौंगटे खड़े कर देगा। इसी के साथ फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म शेनिल देव के निर्देशन में बनी है, जिसका निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा ने किया है।
सोमवार 26 मई को अन्नपूर्णा स्टूडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर डकैत फायर के जारी होने की जानकारी दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "रोमांस से लेकर क्रोध तक पूर्व प्रेमियों के बीच भयंकर आग देखें। डकैत फायर अब उपलब्ध है।" इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा, "डकैत 25 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
From ROMANCE to RAGE ❤🔥
— Annapurna Studios (@AnnapurnaStdios) May 26, 2025
Witness a wicked fire between exes 🔥#DACOITFire out now!
Telugu - https://t.co/oEaTBwyO8l
Hindi - https://t.co/v6PaMdlifX#DACOIT IN CINEMAS WORLDWIDE ON DECEMBER 25th 💥#DacoitFromDec25th@AdiviSesh @mrunal0801 @anuragkashyap72 @Deonidas… pic.twitter.com/XAWEYgXXnD
क्या है टीजर में खास
फिल्म के टीजर ने दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है। टीज़र में मृणाल ठाकुर, अनुराग कश्यप और अदिवी शेष की झलक सामने आई है। टीजर की शुरुआत मृणाल ठाकुर से होती है, जिसमें मृणाल रोती हुई दिखाई देती है। वहीं बैकग्राउंड में एक शख्स की आवाज सुनाई देती है, जो कहता है, "जूलियट, जो तेरे साथ हुआ बहुत बुरा हुआ। सबने तुझे धोखा दिया, लेकिन तू फिक्र मत कर, मैं आ रहा हूं। कोई नहीं बचेगा, बचेगी तो सिर्फ तेरी बर्बादी।"
फिल्म के बारे में
फिल्म की कहानी दो पूर्व प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है। जो हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में तैयार की जा रही है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष के अलावा फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप भी एक दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी, जैन मैरी खान, सुनील और कामाक्षी भास्करला जैसे कलाकार शामिल हैं।
बता दें कि फिल्म की कहानी और पटकथा शेनिल देव और अदिवी शेष द्वारा सह-लिखित है। वहीं फिल्म सुप्रिया यारलागड्डा द्वारा निर्मित और सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित है, जिसे अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
काजल सोम
