Stolen Teaser Release: अभिषेक बनर्जी की 'स्टोलेन' का टीजर कर देगा रौंगटे खड़े, जानें कब और कहां देखें फिल्म

अभिषेक बनर्जी की स्टोलेन का टीजर कर देगा रौंगटे खड़े, जानें कब और कहां देखें फिल्म
X
अभिनेता अभिषेक बनर्जी की अपकमिंग फिल्म 'स्टोलेन' का टीजर जारी हो चुका है। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ डेट की भी घोषणा कर दी है।

Stolen teaser release: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी की बहुप्रतीक्षित सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'स्टोलेन' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी का किरदार पिछली फिल्मों की तुलना में एकदम अलग है। करण तेजपाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुराग कश्यप, किरन राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं। बता दें कि फिल्म ने दुनियाभर के कई फिल्म फेस्टिवल में सराहना बटोरी है।

सोमवार 26 मई को फिल्म का टीजर प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इसकी जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक गुमशुदा बच्चा और समय के खिलाफ एक रोमांचक दौड़। फिल्म 4 जून को प्राइम वीडियो पर।"

रौंगटे खड़े कर देगा टीजर
फिल्म का टीजर 52 सेकंड का है जिसकी शुरुआत एक शख्स की आवाज से होती है, जो कहता है, "घनों सायो है इस क्षेत्र में, दाता नाराज है कोई कारण। लोगों में गुस्सा भरो पड़ो है, जो कभी भी फूट सके है।" इस 52 सेकंड के टीजर में जबरदस्त एक्शन और खूनखराबा दिखाया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म के मुख्य कलाकार अभिषेक बनर्जी खून से लथपथ अधमरी हालत में दिखाई देते हैं।

कब और कहां देखें फिल्म
फिल्म 4 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिल्म करण तेजपाल के निर्देशन में बनी है जिसकी कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी न सिर्फ थ्रिल और रहस्य से भरपूर है, बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं की भी एक गहरी परत खोलती है।

बता दें कि फिल्म 2023 में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार प्रदर्शित की गई। इसके बाद फिल्म ने बर्लिन से लेकर मुंबई तक कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा। अब यह बहुप्रतीक्षित फिल्म भारतीय दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है।

काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story