Anupama Spoiler: आर्यन-माही की शादी में होगा तगड़ा बवाल, अपने दामाद को ड्रग्स लेते पकड़ेगी अनुपमा

Anupama Spoiler: इन दिनों टीवी सीरियल 'अनुपमा' में माही और आर्यन की शादी दिखाई जा रही है और शादी की हर रस्म में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। लेकिन असली ड्रामा तो शादी के मंडप में देखने को मिलेगा जिसे देख हर किसी के होश उड़ जाएंगे। इतना ही नहीं, आर्यन और माही की शादी भी होते-होते रुक जाएगी।
अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि गौतम कोठारी परिवार में वसुंधरा के हाथ जोड़ता है और विनती करता है कि प्रार्थना को समझा लें और मेरा घर टूटने से बचा लें। इतना ही नहीं, गौतम अनुपमा के सामने भी माफी मांगने के लिए तैयार हो जाता है और वसुंधरा के पैर पड़ने लगता है। तभी प्रार्थना भी वहां आ जाती है, जिसके बाद खूब तमाशा देखने को मिलता है।
लेकिन गौतम अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और पराग से कहता है कि प्रार्थना मुझसे तलाक लेना चाहती है ताकि वो जल्द से जल्द अंश से शादी कर सके। जिसे सुन प्रार्थना गौतम पर भड़क जाती है और खूब खरी-खोटी सुनाती है।
धूमधाम से बारात लेकर आएगा कोठारी परिवार
सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार अनुपमा के घर धूमधाम से बारात लेकर आता है। जिसका अनुपमा जोर-शोर से स्वागत करती है। सभी लोग काफी खुश होते हैं और शादी के जश्न में डूबे होते हैं। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक रुकने वाली नहीं है क्योंकि शादी में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है।
आर्यन को ड्रग्स लेते पकड़ लेगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आर्यन का दोस्त उसे ड्रग्स देता है, जिसे आर्यन छिपाने जा ही रहा होता है कि अनुपमा देख लेती है। इसके बाद शो में तगड़ा बवाल देखने को मिलेगा और माही-आर्यन की शादी भी होते-होते रुक जाएगी।
