Viral Video: अनुपम खेर ने बिना VIP इंतजाम के किए लालबागचा राजा के दर्शन, लाइन में लगकर की पूजा

अनुपम खेर ने बिना VIP इंतजाम के किए लालबागचा राजा के दर्शन, लाइन में लगकर की पूजा, video viral
X

अनुपम खेर (photo- Instagram

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन किए। खास बात ये रही कि उन्होंने न वीआईपी सुविधा ली और आम लोगों की तरह लाइन में लगकर पूजा की जिसका वीडियो सामने आया है।

Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी बेबाक राय और शालीनता के लिए हमेशा पसंद किए जाते हैं। वहीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर उन्होंने मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा पंडाल पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए। खास बात यह रही कि उन्होंने बिना किसी वीआईपी ट्रीटमेंट के बप्पा के दर्शन किए और आम लोगों की तरह लाइन में लगकर गणपति की पूजा-अर्चना की।

अनुपम खेर ने आम श्रद्धालु की तरह किए दर्शन

उन्होंने इस दर्शन की कई तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में अनुपम खेर को पंडाल के बाहर लगी लंबी लाइन में खड़े देखा जा सकता है। वह हाथ जोड़कर बप्पा के दर्शन के लिए देर तक लाइन में खड़े दिखे। प्रतिमा के पास पहुंचते ही उन्होंने श्रद्धा से सिर झुकाया, माथे पर तिलक लगाया और बप्पा के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने नंगे पांव किए गणपति के दर्शन, हाथ जोड़कर माथे पर लगवाया तिलक; Photos Viral

एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "आज लालबाग के राजा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बिना किसी VIP दर्शन के इंतजाम के गया था, तो कुछ और अच्छा लगा। लाखों की तादाद में लोग आते हैं, लेकिन कमाल का अनुशासन और व्यवस्था देखकर गर्व होता है। भक्तों की गणपति के प्रति भावनाएं अटूट हैं। गणपति बप्पा मोरया!"

फैंस ने की तारीफ, तो कुछ ने उठाए सवाल

अनुपम खेर की इस पहल को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई फैंस ने उनकी तारीफ की है। तो वहीं कुछ ने तंज भी कसा। एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया- "सर, हम जैसे आम लोग तो अब लालबागचा राजा जाना छोड़ चुके हैं क्योंकि सेलिब्रिटीज को अक्सर प्रिफरेंस मिलती है।" एक अन्य ने लिखा- "आपका अनुभव अच्छा रहा, पर आम लोगों को जो कठिनाई होती है, उसे भी समझिए। बिना VIP लाइन कह देना आसान है, लेकिन हकीकत अलग है।"

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह महात्मा गांधी की भूमिका में देखे जाएंगे। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story