अनुपम खेर का इमोशनल खुलासा: बताई अपने बच्चे न होने की वजह, बोले- 'जब किरण प्रेग्नेंट हुईं तब...'

अनुपम खेर ने बताई अपने खुद के बच्चे न होने की वजह
Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी के कुछ भावुक किस्सों को साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने खुद के बच्चे न होने की वजह भी बताई। आइए जानते हैं एक्टर ने इस बारे में क्या कुछ कहा।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा, "मैं बच्चों के साथ बहुत काम करता हूं। मेरा फाउंडेशन भी बच्चों के लिए एक्टिव है। जब किसी ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे अपने बच्चे न होने का अफसोस है, तो मैंने कहा हां और यह सच है।"
अनुपम खेर ने स्वीकार किया कि उन्हें 60 साल की उम्र के बाद पहली बार उस खालीपन का एहसास हुआ जब उन्होंने महसूस किया कि उन्होंने कभी अपने बच्चे को बड़ा होते हुए नहीं देखा।
किरण की प्रेग्नेंसी पर क्या बोले अभिनेता
अनुपम खेर ने आगे बताया कि शादी के शुरुआती सालों में किरण खेर प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं और जब प्रेग्नेंट हुईं भी, तो वह सही से विकसित नहीं हो सकी। मैं उस समय अपने करियर में बहुत व्यस्त था। इसके बाद चीजें धीरे-धीरे आगे बढ़ीं और फिर सिकंदर मेरी जिंदगी में आया। उस समय वो 4 साल का था और वो मेरे लिए हमेशा काफी रहा।"
अनुपम खेर और किरण की लव स्टोरी
अनुपम खेर और किरण की शादी साल 1985 में हुई थी। लेकिन शादी से पहले अनुपम और किरण अच्छे दोस्त थे। बता दें कि उस समय किरण एक मुश्किल शादी से गुज़र रही थीं और अनुपम भी एक ब्रेकअप से उबर रहे थे। दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गया और फिर शादी तक पहुंचा।
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म
अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज़ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और पल्लवी जोशी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
काजल सोम
