Cannes Festival 2025: अनुपम खेर ने रॉबर्ट डी नीरो को पाम डी'ओर मिलने पर दी बधाई, कहा- 'आप एक्टिंग के गॉडफादर हैं...'

Cannes Festival 2025: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में शुमार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को एक ऐतिहासिक पल के साथ हुई। पहले ही दिन हॉलीवुड के महान अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो को लाइफटाइम अचीवमेंट के रूप में पाम डी’ओर अवॉर्ड से नवाजा गया। यह सम्मान खुद उनके को-स्टार और स्टार अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने उन्हें भरे मंच पर भेंट किया। इस गौरवपूर्ण पल पर दुनियाभर के कलाकारों ने डी नीरो को बधाई दी, और उनमें से एक खास नाम रहा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डी नीरो को संबोधित करते हुए एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखा। उन्होंने कहा, प्रिय रॉबर्ट डी नीरो, आपको कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में पाम डी’ओर अवॉर्ड मिलने पर हार्दिक बधाई। आप वाकई में एक्टिंग के गॉडफादर हैं। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है और आपको अपना दोस्त कहना मेरे लिए सौभाग्य है। इतने वर्षों से जो आपने प्रेरणा दी और अपनी अद्वितीय प्रतिभा से जो मिसाल कायम की, उसके लिए धन्यवाद। हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं।
Congratulations to dear #RobertDeNiro for Palme d’Or Award at the #CannesFilmFestival2025. You are literally the #Godfather of Acting. It is my honour and privilege to share screen with you. And to call you my friend. Thank you for the INSPIRATION and the BRILLIANCE over the… pic.twitter.com/BbJjpMwYEt
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 14, 2025
रॉबर्ट डी नीरो और पाम डी’ओर अवॉर्ड
पाम डी'ओर को सिनेमा की दुनिया का एक बेहद प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है, जो आमतौर पर फिल्मों को दिया जाता है। लेकिन इस बार यह सम्मान लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए रॉबर्ट डी नीरो को दिया गया, जिन्होंने 'Taxi Driver', 'Raging Bull', 'The Godfather Part II', 'Heat', और 'The Irishman' जैसी फिल्मों में बेमिसाल अभिनय किया है। डी नीरो ने अपने करियर में एक्टिंग की जो ऊँचाइयाँ छुई हैं, उन्हें देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वाकई में "एक्टिंग के गॉडफादर" हैं।
कान फिल्म फेस्टिवल 2025
इस बार 78वां कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा। इसमें दुनिया भर से चुनिंदा फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज़ और कलाकारों को मंच मिलेगा। रेड कार्पेट पर ग्लैमर, सिनेमा और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा, जो हर साल सिनेप्रेमियों के लिए एक उत्सव बन जाता है।
अनुपम खेर के बारे में
अपनी अभिनय यात्रा में सैकड़ों किरदार निभा चुके अनुपम खेर अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘तन्वी द ग्रेट’ है, जिसमें शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में बोमन ईरानी, इयान ग्लेन (गेम ऑफ थ्रोन्स फेम), जैकी श्रॉफ, नासिर, पल्लवी जोशी, करन ठक्कर और अरविंद स्वामी जैसे बड़े नाम जुड़ चुके हैं।
हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन नाम और कास्टिंग से ही यह स्पष्ट है कि अनुपम खेर कुछ बड़ा और गहराई वाला लेकर आ रहे हैं।
