पारिवारिक विवाद पर बोले अनु मलिक: Bigg Boss 19 में भतीजे अमाल मलिक के आरोपों के बीच क्या कहा?

अनु मलिक ने पारिवारिक विवाद की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
X

अनु मलिक ने पारिवारिक विवाद की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी (Photo- Instagram)

संगीतकार अनु मलिक ने अपने पारिवारिक विवाद की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में बिग बॉस 19 में अमाल मलिक ने इन विवादों पर बात की है। इस बीच अनु मलिक ने क्या कहा? जानें।

Anu Malik-Armaan Malik Disputes: हाल ही में म्यूजीशियन-सिंगर अमाल मलिक 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बने हैं। उन्होंने शो में आते ही अपने परिवार में चल रहे विवाद पर बात की है। इसी बीच अनु मलिक का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने पारिवारिक विवाद की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके और उनके भाइयों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

दोनों भाइयों संग विवाद पर बोले अनु मलिक

हाल ही में सोशल मीडिया पर अनु मलिक और उनके भतीजों अरमान और अमाल मलिक के बीच अनबन और रिश्तों में खटास आने की खबरें सुर्खियों में थीं। वहीं इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान अनु मलिक ने क्लीयर करते हुए कहा-
"डब्बू मलिक और अबू मलिक सिर्फ मेरे भाई नहीं हैं, वो मेरे जिगर के टुकड़े हैं। और जहां तक उनके बच्चों का सवाल है, वो हमारी जान हैं और हमेशा जान रहेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार में हमेशा से एक-दूसरे के लिए प्यार रहा है और वही भावनाएं आज भी कायम हैं।

'गुस्सा नहीं, ये मोहब्बत है'
परिवार में अक्सर गुस्से और टकराव की बातें उठने पर अनु मलिक ने सफाई दी- "किसी ने बोला कि उन्हें गुस्सा आता है… तो मैंने कहा, भाई, हमें गुस्सा नहीं आता। ये मलिकों की प्रवृत्ति है। गुस्सा मोहब्बत का होता है। हम लोग एक थे, एक हैं, और एक रहेंगे।"

अमाल मलिक ने लगाए थे आरोप
हाल ही में डब्बू मिलक के बेटे अमाल मलिक ने एक इंटरव्यू में ताऊ अनु मलिक पर आरोप लगाए थे। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा था- “अनु मलिक हमेशा अपने आपको फैमिली का सबसे बड़ा कंपोज़र साबित करना चाहते थे। उन्होंने कई बार मेरे पिता के प्रोजेक्ट्स को छीना, कम पैसों या कभी-कभी मुफ्त में काम करने की पेशकश करके।"

उन्होंने कहा था कि प्रोफेश्नल स्तर पर अनु और दब्बू के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहे है, हालांकि व्यक्तिगत तौर पर दोनों एक-दूसरे से बेहद जुड़े हुए हैं।

अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस 19 में नज़र आ रहे हैं
अमाल मलिक इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शो में परिवार में चल रहे मतभेदों पर बात करते हुए कहा है कि इसके कारण वह कई समय तक डिप्रेशन में थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story