एक्ट्रेस Ankita Lokhande हरे रंग की साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत, पति विक्की संग दिया स्टालिश पोज

कुछ लुक ऐसे होते हैं जो सिर्फ आंखों को नहीं, दिल को भी सुकून देते हैं। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे जब भी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आती हैं, तो उनका हर लुक एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है। इस बार उन्होंने चुनी एक सिंपल हरे रंग की साड़ी।
बता दें, अंकिता ने इस बार एक बेहद क्लासिक ग्रीन साड़ी को चुना, जो न तो बहुत हैवी थी और न ही ओवरड्रेस्ड। इस लुक की सबसे खास बात यही थी कि ये एकदम नैचुरल लगा। साड़ी का फैब्रिक हल्का और फ्लोइंग था, जो उनके पर्सनालिटी को बहुत अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।
साड़ी के साथ नहीं किया ज्यादा मेकअप
अक्सर हम सोचते हैं कि अच्छे दिखने के लिए मेकअप की कई लेयर जरूरी होती हैं, लेकिन अंकिता ने इस मिथ को तोड़ दिया। उन्होंने मेकअप को बिल्कुल कम रखा, सिर्फ हल्का बेस, न्यूड लिपस्टिक और आईलाइनर। इस तरह का नो-मेकअप लुक आज की मॉडर्न लड़कियों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।
ज्वेलरी में सिर्फ एक हार और अंगूठी
गले में उन्होंने वही हार पहना, जो साड़ी से बिल्कुल मैच करता था। ना बहुत भारी, ना बहुत सिंपल, वहीं हाथ में सिर्फ एक रिंग थी, जिसने उनके लुक को क्लासी टच दिया। अंकिता का यह अंदाज़ इस बात का सबूत है कि ज्वेलरी को कैसे स्मार्टली स्टाइल किया जा सकता है।
हेयरस्टाइल को रखा काफी सिंपल
बालों को उन्होंने पूरी तरह सिंपल रखा था। साड़ी पर उनका हेयरस्टाइल ऐसा था जो उनके फेसकट को अच्छी तरह फ्रेम कर रहे था। ये हेयरस्टाइल रोज के लिए भी बेहद आसान और स्टाइलिश है।
विक्की जैन संग के साथ लिया शानदार पोज
अंकिता के लुक को और भी खास बनाया उनके पति विक्की जैन की मौजूदगी ने, दोनों ने साथ में कैमरे के लिए बेहद शानदार और प्यारे पोज दिए, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। दोनों की कैमिस्ट्री और कपल गोल्स ने फैंस का दिल जीत लिया है।
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का यह लुक हर लड़की के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन है। कैसे सिंपल रहकर भी रॉयल और एलीगेंट दिखा जा सकता है। बिना ओवरड्रेस हुए कैसे ट्रेडिशनल आउटफिट को ग्लैमरस बनाया जाए, इसे भी आप देख सकते हैं।
