Wedding: अनिरुद्ध रविचंदर करने जा रहे SRH मालकिन काव्या मारन से शादी? कितना है उम्र का फासला, सबसे अमीर कौन? जानें

संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद और काव्या मारन की शादी की अफवाहें
Anirudh Ravichander Marriage: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के म्यूजिक डायरेक्टर और सुपरहिट सॉन्ग 'कोलावेरी डी' से चर्चा में आए प्रसिद्ध संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी शादी को लेकर कई कयास लग रहे हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नाम काव्या मारन के साथ जुड़ रहा है। काव्या मारन IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन और सन टीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं।
अनिरुद्ध की शादी की खबरें
हाल ही में एक वायरल रेडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि अनिरुद्ध और काव्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही है। बता दें, सुपरस्टार रजनीकांत रिश्ते में अनिरुद्ध के मामा लगते हैं और खबर है कि उन्होंने खुद इस रिश्ते को लेकर काव्या के पिता कलानिधि मारन से बात की है। हालांकि, इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

डिनर डेट्स और वेकेशन की अफवाहें
एक तमिल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेटिजियन्स का कहना है कि अनिरुद्ध और काव्या को कई बार डिनर डेट्स पर देखा गया है और वे एक साथ विदेश यात्रा पर भी जा चुके हैं। इन बातों ने दोनों के रिश्ते की अफवाहों को और हवा दे दी है।

कौन हैं काव्या मारन?
काव्या मारन, सन टीवी नेटवर्क की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं। उन्होंने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से बीकॉम किया है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री हासिल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ लगभग 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्ध रविचंदर की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए आंकी गई है। वह फिल्मों में अपने म्यूजिक कंपोजिशन के लिए लगभग 5-8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
अनिरुद्ध और काव्या की उम्र में कितना है फर्क?
अनिरुद्ध रविचंदर का जन्म 16 अक्टूबर 1990 को हुआ था और वह इस साल 35 साल के हो जाएंगे। वहीं, काव्या मारन की उम्र 33 साल बताई जा रही है। यानी दोनों के बीच उम्र का अंतर लगभग 2 साल है।
